अनिश्चितता की धुंध में लिपटे तेज प्रताप! न नई पार्टी ऐलान और न सीट की घोषणा
Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की तरह तेज तर्रार माने जाने वाले तेज प्रताप यादव आज एक सियासी भंवर में फंसे हुए दिख रहे हैं! नई पार्टी बनाने की अटकलों से लेकर विधानसभा सीट के चयन तक उनकी हर बात सवालों के घेरे में है. क्या तेज प्रताप अपनी अलग सियासी पहचान बना पाएंगे या यह अनिश्चितता उनकी राजनीतिक जमीन को कमजोर कर देगी?
