Balaghat: तंत्र-साधना कर गड़ा धन पाने के लालच में किया तेंदुए का शिकार 5 आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से तेंदुए का शव और उसका कटा हुआ पंजा बरामद किया गया है. आरोपी इसको तंत्र साधना और झाड़-फूंक के लिए इस्तेमाल करने वाले थे. सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1971 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है

Balaghat: तंत्र-साधना कर गड़ा धन पाने के लालच में किया तेंदुए का शिकार 5 आरोपी गिरफ्तार
चितरंजन नेरकर  बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में वन्य प्राणियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. यहां शिकार, तस्करी और वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला थम नहीं आ रहा है. जिले के किरनापुर वन परिक्षेत्र के बेलगांव में तेंदुए के शिकार का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने इस आरोप में पांच शिकारियों को गिरफ्तार कर जांच प्रारंभ कर दी है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से तेंदुए का शव और उसका कटा हुआ पंजा बरामद किया गया है. आरोपी इसको तंत्र साधना और झाड़-फूंक के लिए इस्तेमाल करने वाले थे. सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1971 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि तेंदुए की खाल का इस्तेमाल तंत्र साधना में किया जाता है. अंधविश्वास में डूबे लोग रुपये-पैसे की बारिश या गड़ा धन पाने के लालच में इसका उपयोग करते हैं. तेंदुए की खाल व दांतों के इस्तेमाल से शक्तिवर्धक दवा भी बनाई जाती है. किरनापुर परिक्षेत्र अधिकारी वंदना पाल ने बताया कि विभाग को सूचना मिली कि बेलगांव बीट के कक्ष 228 में क्षत-विक्षत हालत में तेंदुए का शव पड़ा हुआ है. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और टीम का गठन किया गया. घटनास्थल पर मृत तेंदुए का शव बरामद किया गया जिसका पंजा गायब था. छानबीन करने पर पता चला कि किन्ही से लगे गांव बंगालीटोला के कुछ लोगो ने करंट लगाकर तेंदुए का शिकार किया है. पूछताछ में यह भी जानकारी सामने आई कि ग्राम बंगाली टोला ब्रजलाल, गजानंद, संतोष, शिवकुमार एवं संजय आदि शामिल है. उन्हें हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस मामले में और भी लोग शामिल हैं. वहीं, डीएफओ ग्रजेश वरकडे ने बताया कि शिकार में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी निशानदेही पर तेंदुए का पंजा भी बरामद कर लिया गया है जिसे झाड़-फूंक के उद्देश्य से कब्जे में रखा गया था. आरोपियों ने बताया कि पंजे का ताबीज बनाकर पैसे की झड़ी करने की प्लानिंग तैयार की गई थी. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व वनकर्मियों की उपस्थिति में मृत तेंदुए का पोस्टमॉर्टम करवा कर उसके अवशेष को नष्ट कर दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मृत नर तेंदुए की उम्र लगभग साढ़े चार साल के करीब थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Balaghat S12p15, Forest department, Leopard hunt, Mp newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 19:29 IST