कोरोना के खिलाफ इस कंपनी ने बनाई पहली स्वेदीशी M-RNA वैक्सीन 70 लाख खुराक टीके तैयार

जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी समित मेहता ने डिजिटिल माध्यम से किये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेमकोवैक-19 भारत में विकसित पहला एम-आरएनए टीका है और विश्व में कोविड-19 के लिए मंजूरी प्राप्त तीसरा एम-आरएनए टीका है.

कोरोना के खिलाफ इस कंपनी ने बनाई पहली स्वेदीशी M-RNA वैक्सीन 70 लाख खुराक टीके तैयार
नई दिल्ली: जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Gennova Biopharmaceuticals) ने बुधवार को कहा कि उसने अपने जेमकोवैक-19 टीके (Gemkovac-19 vaccine) की 70 लाख खुराक आपूर्ति के लिए तैयार रखी है. यह कोविड-19 के खिलाफ स्वदेश में विकसित पहला एम-आरएनए टीका है जिसे वयस्कों में सीमित आपात उपयोग के लिए मंजूरी दी जाएगी. एमक्युर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी की क्षमता सालाना 20 करोड़ खुराक तैयार करने की है और वह इसे बाजार में उतारने के लिए सरकार की अनुमति का इंतजार कर रही है. जेमकोवैक-19 को मंगलवार को भारत के औषधि महानियंत्रक से आपात उपयोग की मंजूरी मिल गई. जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी समित मेहता ने डिजिटिल माध्यम से किये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेमकोवैक-19 भारत में विकसित पहला एम-आरएनए टीका है और विश्व में कोविड-19 के लिए मंजूरी प्राप्त तीसरा एम-आरएनए टीका है. शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे के तामपान पर रखे जाने वाले कोविड के अन्य-एमआरएनए टीकों के उलट इसका भंडारण दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर किया जा सकता है. मेहता ने कहा कि यह चीज इसे भारत जैसे देश में उपयोग के लिए अनूठा बनाती है. यह टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए उपलब्ध होगा और इसकी दो खुराक के बीच में कम से कम 28 दिनों का अंतराल रखा जाएगा. टीका आपूर्ति करने की कंपनी की क्षमता के बारे में पूछे जाने पर मेहता ने कहा कि सरकार के रुख के अनुसार जेनोवा ने तत्काल आपूर्ति के लिए 70 लाख खुराक तैयार रखी है. कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य प्रति माह 40-50 लाख खुराक उत्पन्न करने का है और यह क्षमता शीघ्र दोगुनी की जा सकती है. कंपनी ने कहा, ‘‘जेनोवा का लक्ष्य भारत के अलावा, विश्व के कम और मध्यम आय वाले देशों को इस टीके की सतत आपूर्ति करना है ताकि महामारी की रफ्तार रोकी जा सके. ’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Vaccine newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 22:34 IST