अरुणाचल प्रदेश अग्निकांड: दमकल विभाग के दो अधिकारियों पर गिरी गाज हुए निलंबित
अरुणाचल प्रदेश अग्निकांड: दमकल विभाग के दो अधिकारियों पर गिरी गाज हुए निलंबित
आग लगने के तुरंत बाद लोग सामने स्थित दमकल विभाग के स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन ‘वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बाद में दमकल विभाग के कर्मी दमकल गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके टैंक में पर्याप्त पानी नहीं था.
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने बाजार में लगी भीषण आग के मामले में ड्यूटी में कथित लापरवाही को लेकर दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. गौरतलब है कि नाहरलागुन बाजार में मंगलवार की सुबह लगी आग में 700 दुकानें जल गयी थीं और दुकानदारों का दावा है कि आग लगने के तुरंत बाद वे सामने स्थित दमकल विभाग के स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन ‘वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बाद में दमकल विभाग के कर्मी दमकल गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके टैंक में पर्याप्त पानी नहीं था.
दमकल एवं आपात सेवा निदेशालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाहरलागुन दमकल स्टेशन के रात्रिपाली के प्रभारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी प्रभावी रूप से निभाने में असफल रहे. बयान के अनुसार, दमकल विभाग के दोनों कर्मियों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है और तथ्यों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- नोट पर राजनीति: अरविंद केजरीवाल की मांग पर बिफरी कांग्रेस, भाजपा ने बताया साजिश
प्रांतीय राजधानी ईटानगर से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर बसा राज्य का यह सबसे पुराना बाजार दमकल स्टेशन और नाहरलागुन पुलिस थाने के पास स्थित है. उन्होंने बताया कि आग लगने का पता मंगलवार तड़के करीब चार बजे चला और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पुलिस अधीक्षक (राजधानी) जिम्मी चिराम ने बताया कि दमकल विभाग की जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगेगा. बयान में कहा गया है कि नाहरलागुन में दमकल गाड़ियों में पानी भरने की सुविधा नहीं होने के कारण दिक्कत हुई और उन्हें पांच किलोमीटर दूर स्थित ‘लेखी आयरन फैक्टरी’ से पानी भरना पड़ा. उसमें कहा गया है, ‘राज्य सरकार ने दमकल स्टेशन के लिए दो बोरवेल को मंजूरी दी है और उन पर काम जल्दी शुरू होने की संभावना है.’
इस बीच, मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दुकानदारों को अग्निकांड से हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Arunachal pradesh, Fire, Fire brigadeFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 15:53 IST