Churu: झुग्गी-झोपड़ियों की अनाथ बहनों का भाई बना पुलिस कांस्‍टेबल 15 बेटियों का भर चुका है भात

Churu News: चूरू पुलिस के कांस्‍टेबल धर्मवीर जाखड़ अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक जिम्‍मेदारी भी निभा रहे हैं. वह अब तक जनसहयोग से झुग्गी, झोपड़ियों में रहने वाली अनाथ, गरीब और बेसहारा 15 बहनों का भात भर चुके हैं.

Churu: झुग्गी-झोपड़ियों की अनाथ बहनों का भाई बना पुलिस कांस्‍टेबल 15 बेटियों का भर चुका है भात
रिपोर्ट-नरेश पारीक चूरू. भाई-बहन का रिश्ता बेहद ही पवित्र माना गया है, जहां भाई को बहन की और बहन को भाई की फिक्र होती है. चूरू में एक ऐसा भाई है, जो अब तक झुग्गी, झोपड़ियों में रहने वाली अनाथ, गरीब और बेसहारा 15 बहनों का भात भरकर समाज मे एक नई मिसाल पेश कर रहा है. हम बात कर रहे हैं चूरू पुलिस के कांस्‍टेबल धर्मवीर जाखड़ की, जो अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक जिम्‍मेदारी भी निभा रहे हैं. कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़ ने बताया कि कुछ लड़कियों की मां नहीं होती, तो कुछ के पिता नहीं होते या फिर कुछ आर्थिक बदहाली से जूझ रही होती हैं. इन बेटियों के परिवार से या कोई इनका परिचित हमसे संपर्क कर अपने परेशानी बताता है, तो हमारी टीम उसके हिसाब से अपना काम शुरू करती है. सोशल मीडिया का बेहतरीन उपयोग कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़ ने बताया कि उनके पास जब भी ऐसी कोई मदद मांगने बहन या उनका कोई परिचित आता है. इसके लिए वो सोशल मीडिया का सहयोग लेते हैं और उनकी एक अपील पर लोग सहयोग करने में जुट जाते हैं. जरूरत का दिया जाता है सारा सामान पुलिस कांस्‍टेबल ने बताया कि भात में जरूरत का सारा सामान दिया जाता है, जिसमें कपड़े, राशन, ज्वैलरी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आदि सामान शामिल हैं. धर्मवीर जाखड़ के मुताबिक, शादी में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान देता है, तो कोई राशन का खर्च वहन करता है. भात में जिले भर से आते हैं लोग झुग्गी-झोपड़ियों की इन बहनों का भात भरने के लिए कांस्टेबल धर्मवीर के साथ जिलेभर से लोग उनके साथ आते हैं. उनकी सोशल मीडिया पर अपील का ही असर है कि लोग ना सिर्फ आर्थिक सहयोग करते हैं बल्कि तारानगर, सरदारशहर, रतनगढ़, राजगढ से भात में शामिल होने के लिए चूरू पहुंच जाते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bhai Dooj Festival, Churu news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 15:39 IST