एक कमरे से की थी रील बनाने की शुरुआत आज खड़ी कर दी 25 लाख करोड़ की कंपनी

Who is Tiktok Founder : भारत सहित दुनियाभर में तहलका बचाने वाले शॉर्ट वीडियो प्‍लेटफॉर्म को साल 2012 में एक युवक ने महज एक कमरे से शुरू किया था. आज यह युवक चीन का सबसे अमीर व्‍यक्ति है और कंपनी की मार्केट कैप भी 25 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो चुकी है.

एक कमरे से की थी रील बनाने की शुरुआत आज खड़ी कर दी 25 लाख करोड़ की कंपनी