हरियाणाः4 शादियां 7 बच्चे परिवार में 400 वोट 115 साल के वोटर की गजब कहानी

Haryana Chunav: हरियाणा के 115 साल के वोटर लख्मीशेख 70 साल पहले मैं पानीपत के बापौली गांव आए थे और यहीं घर-परिवार बसा लिया. उनका एक बेटा पाकिस्तान चला गया है.

हरियाणाः4 शादियां 7 बच्चे परिवार में 400 वोट 115 साल के वोटर की गजब कहानी
पानीपत. हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के लिए सियासत जोरों पर है. पार्टियां जहां टिकट आवंटन कर रही है. वहीं, लोग भी सियासत के महाकुंभ में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं. प्रदेश में 10 हजार से अधिक ऐसे वोटर हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक हैं. ऐसे ही एक वोटर हैं लख्मीशेख. वह आधिकारिक तौर 115 साल के  हैं. लेकिन  दावा करते हैं कि उनकी उम्र 140 साल हो गई है. दरअसल, पानीपत के बापौली खंड के गांव रसलापुर में रह रहे लख्मीशेख सबसे बुजुर्ग मतदाताओं की सूची में चौथे स्थान पर हैं. डॉक्यूमेंट और रिकॉर्ड के अनुसार उनकी उम्र 115 साल है. न्यूज़18 से लख्मीशेख ने बातचीत की और देश और शहर और अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बारे में बातचीत की. लख्मीशेख ने बताया कि उन्होंने हर चुनाव को करीब से देखा और समझा है. करीब 70 साल पहले मैं पानीपत के बापौली गांव आया. यहीं घर-परिवार बसा लिया. पहले का दौर ऐसा था कि मतदाता को अपना मत किसी के जोर दबाव में आकर या किसी लालच में नहीं डालना पड़ता था. आज के समय में शराब जैसी चीजों से भी लोगों के मत खरीद लिए जाते हैं. पहले का समय सच्चा और भरोसे वाला था. लख्मीशेख सबसे बुजुर्ग मतदाताओं की सूची में चौथे स्थान पर हैं. लख्मीशेख ने कहा कि उसके परिवार के करीब 500 लोग गांव में हैं. उन्होंने चार निकाह किए और चारों पत्नियों का निधन हो चुका है. एक पत्नी और एक बेटा पाकिस्तान में चले गए थे. एक बेटा अब पाकिस्तान में रहता है और 6 बेटे रासलापुर गांव में रहते हैं. उनके परिवार के करीब 400 वोट हैं. सरपंच चुनाव में भी उनका बड़ा योगदान रहता है. बुजुर्ग लख्मीशेख के इस समय प्रिय नेता नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन उन्होंने विधानसभा-2024 के चुनाव में कांग्रेस को वोट डालने की बात कही. 70 साल पहले लख्मीशेख हरियाणा आए थे. लख्मीशेख बताते हैं कि कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में किसी भी नशे को हाथ नहीं लगाया और वो सबसे ज्यादा नफरत नशे से करते हैं. लख्मीशेख का कहना है कि अबकी बार भी वह खुद मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करेंगे और बिना किसी लोभ-लालच के अपना वोट डालेंगे. इसी गांव में रहते हैं लख्मीशेख. लख्मीशेख के बेटे निसार अलि ने बताया कि पिता और उनके आठ भाई बहन यहां पर रहने वाले आए थे. उन्होंने बताया कि आधा गांव अब उन्हीं का बसाया हुआ है. बेटे ने बताया कि हम लोग निष्पक्ष चुनाव करते हैं और पिता के कहने अनुसार लोग वोट डालते हैं. बेटे ने बताया कि उनकी उम्र 46 साल हो गई है और वह उनकी चौथी पत्नी की संतान हैं. Tags: Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 11:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed