मुंह में जैसे ही डाला एल्कोमीटर शराबी ने कर दिया कांड हक्का-बक्का पुलिस
मुंह में जैसे ही डाला एल्कोमीटर शराबी ने कर दिया कांड हक्का-बक्का पुलिस
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है. जांच के लिए हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने शराबी युवक को रोका था. उसके मुंह में एल्कोमीटर डाल सांसों की जांच की जा रही थी. तभी शख्स ने कांड कर दिया.
हाइलाइट्स पुलिस ने शराबी चालक को जांच के लिए रोका था. चालक के मुंह में एल्कोमीटर डालकर जांच की गई. इसी बीच इस शख्स ने बड़ा कांड कर दिया.
नई दिल्ली. अक्सर ट्रैफिक पुलिस सड़कों को यातायात के लिए सुरक्षित बनाने के मकसद से समय-समय पर देश भर में शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने के हिदायत देने वाले विज्ञापन चलाती है. इसके बाद भी बाज नहीं आने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाता है. एल्कोमीटर में जांच के दौरान शरीर में शराब की पुष्टि होने के बाद ऐसे लोगों के लाइसेंस तक कैंसल कर दिए जाते हैं. कानून में ड्रिंग एंड ड्राइव पर जेल में डालने का भी प्रावधान है. हैदराबाद में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां शराबी चालकों की जांच के दौरान युवक ने ऐसा कांड कर दिया, जिसने पुलिस के ही होश उड़ा दिए.
दरअसल, पुलिस जांच के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया गया. 27 साल के कार चालक के. श्रवण कुमार उर्फ सन्नी ने 26 जून को पुलिस के कहने पर अपनी कार रोक दी थी. पुलिसकर्मी ने सन्नी के मुंह में एल्कोमीटर डाल दिया और ब्रीथ एनलाइजिंग टेस्ट करने लगा. इसी बीच युवक पुलिसकर्मी को धक्का मारते हुए एल्कोमीटर लेकर कार सहित फरार हो गया. इससे पहले की पुलिसकर्मी उसके बारे में कुछ पता लगा पाते, वो उनकी पहुंच से काफी दूर निकल गया.
यह भी पढ़ें:- आखिर क्या पहनें और क्या नहीं? हिजाब के बाद मुंबई के कॉलेज का स्टूडेंट्स को नया फरमान, अब इस ड्रेस पर लगाई रोक
इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई गई. बाद में स्थानीय पुलिस ने सन्नी को अरेस्ट कर लिया. उनके पास से एल्कोमीटर भी मिल गया. वारदात में इस्तेमाल कार भी जब्त कर ली गई. हैदराबाद उत्तरी क्षेत्र की पुलिस उपायुक्त एस. रश्मि पेरुमल ने बुधवार को कहा कि “जब वाहन के चालक कोथपल्ली श्रवण कुमार उर्फ सनी पर जांच की जा रही थी, तो अचानक उसने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी को धक्का दिया और जबरन ब्रीथ एनालाइजर मशीन छीन ली और वह अपनी कार लेकर भाग गया.”
Tags: Hyderabad police, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 20:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed