नीतीश सरकार में उद्योगों का नया मॉडल रेडी औद्योगिक उड़ान भरने को तैयार बिहार

Bihar Industrial Development Investment in Bihar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा बदली है, जहां पलायन की पीड़ा की जगह प्लांट, पार्क और प्रोडक्शन की संभावनाएं खड़ी हो रही हैं. छोटे उद्योगों से लेकर मेगा इंडस्ट्रियल पार्क, फूड प्रोसेसिंग से लेकर टेक और सेमीकंडक्टर तक-बिहार अब देश के औद्योगिक नक्शे पर खुद को नए सिरे से स्थापित कर रहा है. कभी रोजगार की तलाश में बाहर जाने को मजबूर रहने वाला बिहार अब निवेशकों को आमंत्रण दे रहा है. खेतों, कस्बों और कारखानों के बीच अब एक उद्योगों की नई कहानी लिखी जा रही है.

नीतीश सरकार में उद्योगों का नया मॉडल रेडी औद्योगिक उड़ान भरने को तैयार बिहार