DF-41: जिसके आगे ब्रह्मोस भी है चूरन पृथ्वी के किसी भी कोने पर दुश्मन खत्म
DF-41 दुनिया की सबसे लंबी दूरी की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल में से एक है. इसकी क्षमता 12000 से 15000 किमी तक की है. वहीं, ब्रह्मोस की क्षमता केवल 400 किलोमीटर तक ही है. हालांकि अपनी श्रेणी में ब्रह्मोस का कोई जवाब नहीं है.
