BSP नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या का आरोपी ढेर मायावती ने की थी CBI जांच की मांग

बसपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के एक प्रमुख आरोपी ने रविवार को यहां पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और हिरासत से भागने की कोशिश की, जिस दौरान उसे मार गिराया गया.

BSP नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या का आरोपी ढेर मायावती ने की थी CBI जांच की मांग
चेन्नई. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के एक प्रमुख आरोपी ने रविवार को यहां पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और हिरासत से भागने की कोशिश की, जिस दौरान उसे मार गिराया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जब आरोपी के. थिरुवेंगदम को जांच के तहत उत्तरी चेन्नई के एक स्थान पर ले जाया गया, तो उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी ने उसपर गोली चलाई. थिरूवेंगदम को बसपा नेता की हत्या में इस्तेमाल किये जाने के बाद छिपाकर रखे गये हथियारों की तलाश करने के लिए वहां ले जाया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थिरुवेंगदम (30), बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गए 11 आरोपियों में से एक था और वह एक कुख्यात अपराधी था. यहां की एक अदालत ने कुछ ही दिन पहले सभी आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. आर्मस्ट्रांग की यहां पांच जुलाई को एक गिरोह ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद विपक्षी दलों ने राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया था. पुलिस और सरकार ने अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया था. पुलिस ने 11 जुलाई को पुदुकोट्टई जिले में एक कुख्यात अपराधी को भी मार गिराया था. हरियाणा से लेकर यूपी तक… ‘अपरिपक्व’ आकाश आनंद के जरिए BSP की ‘ढाई चाल’ बीएसपी की चीफ मायावती ने तमिलनाडु में उनकी पार्टी के प्रमुख की हत्या पर गहरी नाराजगी और चिंता जताई थी. बसपा प्रमुख मायावती ने हमले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ‘मैं राज्य सरकार, खासकर मुख्यमंत्री से राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूं. खासकर कमजोर वर्ग के लोगों को सुरक्षित महसूस करना चाहिए. अगर सरकार गंभीर होती तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाता. चूंकि ऐसा नहीं है, इसलिए हम राज्य सरकार से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह करते हैं.’ Tags: BSP, BSP chief Mayawati, BSP Leader Mayawati, Tamil Nadu newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 11:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed