घने कोहरे से ट्रेन और फ्लाइट्स ऑपरेशंस चरमराया आगे क्‍या हाल रहेगा जानें

घने कोहरे की वजह से आम जीवन प्रभावित हो रहा है. इसी के साथ ट्रेन और फ्लाइट लेट हो रही हैं. राजधानी दिल्ली से लेकर लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज तक कई इलाकों में सुबह‑सुबह ऐसी धुंध छाई रही, जिससे कुछ मीटर आगे तक देखना मुश्किल हो गया. विजीबिलिटी न के बराबर होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी और फ्लाइट्स भी कैंसिल हुईं.

घने कोहरे से ट्रेन और फ्लाइट्स ऑपरेशंस चरमराया आगे क्‍या हाल रहेगा जानें