रिपोर्ट. अंकित कुमार सिंह
सिवान. बिहार के सिवान जिले के आम लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आयी है. दरअसल सिवान में घर और मकान की खरीद-बिक्री करने वालों को अब फ्री बस सेवा मिलेगी. सिवान के अलग-अलग रूटों से 6 बसें प्रतिदिन खुलेंगी. जबकि इन बसों को मद्य निषेध व अवर निबंधन विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक के दिशा निर्देश पर सिवान समाहरणालय परिसर से डीडीसी दीपक कुमार, एडीएम और सब-रजिस्ट्रार तारकेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर 6 रजिस्ट्री शटल फ्री बस सेवा की शुरुआत की है. इस बस सेवा का फायदा अवर निबंधन कार्यालय सिवान या फिर अन्य निबंधन कार्यालयों पर आने जाने वालों को मिलेगा.
बहरहाल, सिवान जिला निबंधन कार्यालय से यह बस सेवा लोगों को शाम 5 बजे उनके तय स्थान तक पहुंचाएगी. यह सुविधा कार्यालय अवधि में निबंधनकर्ताओं को प्रतिदिन नि:शुल्क प्रदान की गई है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर 2022 को हुई है.
मॉडल डीड वालों को मिलेगी यह सुविधा
सिवान डिस्ट्रिक्ट सब-रजिस्ट्रार तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के द्वारा जिले के निबंधन कर्ताओं को संबंधित रजिस्ट्री ऑफिस तक नि:शुल्क पहुंचाने के लिए एक अनूठी पहल की गई है. इसके तहत जिला में नि: शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है. इसके माध्यम से निबंधन कराने वालों के लिए निश्चित स्थान से बस सेवा मिलेगी, जिससे वे निबंधन कार्यालय पहुंच सकेंगे. मॉडल डीड के माध्यम से निबंधन कराया जाएगा. पक्षकारों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कार्यालय द्वारा ही मॉडल डीड तैयार किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि जो लोग रजिस्ट्री कराने नहीं बल्कि रजिस्ट्री के संबंध में पूछताछ करने के लिए निबंधन कार्यालय आना चाहते हैं. वह भी इसका लाभ ले सकते हैं.
इन रूटों पर मिलेगी मुफ्त बस सेवा
सिवान जिले में बस सेवाओं की शुरुआत जिला निबंधन कार्यालय सिवान, महाराजगंज, बड़हरिया, रघुनाथपुर और बसंतपुर उर दरौली निबंधन कार्यालय के लिए शुरू की गई है. सभी के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किया गया है. अगर प्रारंभिक तौर पर यह सेवा सफल रहती है तो आगे तय रूट पर बसों की संख्या आगे बढ़ाई जाएगी. यह संख्या 16 से 18 हो सकती है.
बस सेवा के पक्षकारों को करानी होगी आनलाइन बुकिंग
निबंधन कार्यालयों में रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसका मकसद पक्षकारों का समय बचाने के साथ ही कार्यालय में अचानक आने वाली भीड़ से निपटना भी है.अब कोई पक्षकार निबंधन के लिए बुकिंग करेंगे तो उनके सामने बस सेवा का विकल्प भी आएगा. वह अपने हिसाब से जो समय देंगे, उसी के अनुसार एक निश्चित स्थान पर बस लगी रहेगी. यहां निबंधन कराने वाले पक्षकारों के लिए सीट रखी होंगी. जमीन या फ्लैट के एक निबंधन पर दोनों पक्षों को मिलाकर पांच से छह लोगों का औसत रखा गया है. निबंधन कार्यालय में काम हो जाने के बाद उन्हें पुनः बस से वापस उसी जगह छोड़ दिया जाएगा, जहां से वह बस पर सवार हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Siwan newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 12:01 IST