Rail Roko Abhiyan: पश्चिम बंगाल रेल रूट पर ट्रेन सेवा ठप जहां-तहां ट्रैक पर खड़ी हैं ट्रेनें इन खास ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल
Rail Roko Abhiyan: पश्चिम बंगाल रेल रूट पर ट्रेन सेवा ठप जहां-तहां ट्रैक पर खड़ी हैं ट्रेनें इन खास ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल
Rail Roko Abhiyan: रेल रोको कार्यक्रम की वजह से साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस ट्रेन आद्रा जंक्शन पर खड़ी हैं. बोकारो-बर्धमान स्टीलसिटी पैसेंजर पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. इसके अलावा बर्धमान बोकारो, आसनसोल-रांची, पुरुलिया-आद्रा मेमू पैसेंजर, आद्रा-बरकाखाना पैसेंजर, आद्रा-बोकारो पैसेंजर आदि ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
पश्चिम बंगाल. आदिवासी कुर्मी समाज (Kurmi Tribal community) की ओर से अपनी मांगों को लेकर रेल रोको अभियान (Rail Roko Abhiyan) चलाया जा रहा है. सात दिनों तक चलने वाले इस रेल रोको अभियान में यात्रियों को बड़ी परेशानी हो सकती है. कुर्मी समाज के रेल रोको कार्यक्रम के चलते आज वेस्ट बंगाल, बिहार और झारखंड रूट की कई ट्रेनों (Trains) को कैंसिल किया गया है तो लंबी दूरी की कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका जा रहा है.
इस विरोध प्रदर्शन के चलते खासकर हावड़ा रेल रूट पूरी तरह से ठप हो गया है. जिससे ट्रेनें जहां हैं, वहीं खड़ी हो गई हैं. रेलवे को एहतियात के तौर पर उन ट्रेनों को भी कैंसिल करना पड़ रहा है जोकि इस रूट पर संचालित होने वाली हैं. इससे यात्रियों को और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
सिर्फ ₹45,600 रुपये में घूमें राजस्थान, IRCTC लाया है 7 रात और 8 दिन का खास एयर टूर पैकेज
इस रेल रोको कार्यक्रम की वजह से साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस ट्रेन आद्रा जंक्शन पर खड़ी हैं. बोकारो-बर्धमान स्टीलसिटी पैसेंजर पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. इसके अलावा बर्धमान बोकारो, आसनसोल-रांची, पुरुलिया-आद्रा मेमू पैसेंजर, आद्रा-बरकाखाना पैसेंजर, आद्रा-बोकारो पैसेंजर आदि ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
इसके अतिरिक्त सड़क परिवहन को रोका जा रहा है. बस सेवा को रोकने की वजह से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आदिवासी कुर्मी समाज के प्रवक्ता अजीत प्रसाद महत ने बताया कि हालांकि आज के कार्यक्रम की जानकारी यात्रियों को पहले ही दे दी गई थी. वहीं पुरुलिया-बराकर स्टेट रोड नंबर 5 पर बस सेवा रोक दी गई है. नतीजा आज आदिवासी कुर्मी समाज के कार्यक्रम से जिले में परिवहन व्यवस्था लगभग ठप हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian Railways, Irctc, Rail Roko, Rail roko andolan, Train CancelledFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 11:34 IST