Suchir Balaji Death: सुचिर बालाजी की हत्या की गई पोस्टमार्टम रपट से शक पैदा
Suchir Balaji Death: सुचिर बालाजी की हत्या की गई पोस्टमार्टम रपट से शक पैदा
Suchir Balaji News: 26 नवंबर को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए सुचिर बालाजी की मौत साजिश के तहत की गई हत्या है? OpenAI के लिए काम कर चुके, मगर फिर इस कंपनी को छोड़कर इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले भारतीय-अमेरिकी...
हाइलाइट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंडस्ट्री के टॉप 10 दिगग्जों में से एक थे सुचिर ओपनएआई के लिए चार साल तक काम, फिर बन गए थे व्हिसलब्लोअर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद परिवार को हत्या का शक
Suchir Balaji News: क्या सुचिर बालाजी की मौत साजिश के तहत की गई हत्या है? OpenAI के लिए काम कर चुके, मगर फिर इस कंपनी को छोड़कर इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले भारतीय-अमेरिकी एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी 26 नवंबर को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. कहा गया कि उन्होंने खुदकुशी कर ली है. व्हिसलब्लोअर सुचिर के माता-पिता का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ऐसा लगता है कि उनके बेटे की हत्या की गई है. बता दें कि ChatGPT को खिलाफ लीगल मामलों में वह गवाह भी थे.
जन्मदिन मनाकर लौटे थे, मगर उसी दिन हो गया यह ‘हादसा’..
बालाजी के माता-पिता बालाजी राममूर्ति और पूर्णिमा राव ने शक जताया है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या की गई है. उनका मानना है कि बालाजी के शव परीक्षण की रिपोर्ट से साफ लगता है कि उसने खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया होगा. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने बेटे के साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद करते हुए राममूर्ति ने बताया, वह लॉस एंजिल्स से जन्मदिन मनाकर लौटे थे. वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गए थे और बहुत खुश थे. उसने मुझे खुद बताया था कि वह जनवरी में सीईएस शो के लिए लास वेगास जाना चाहते थे. उन्होंने यह भी कहा था कि वह रात के खाने के लिए जा रहे हैं.
‘हमें शक है उसे धमकाया जा रहा था…’
उनकी मां पूर्णिमा राव कहती हैं कि हमने दूसरी ऑटोप्सी रिपोर्ट में पढ़ा कि सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. वह कहती हैं कि सुचिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंडस्ट्री के टॉप 10 दिगग्जों में से एक थे. उन्होंने ओपनएआई क्यों छोड़ा और एआई इंडस्ट्री क्यों छोड़ी… वे न्यूरोसाइंस और मशीन लर्निंग में कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहे थे। हमें संदेह है कि हो सकता है उन्हें ओपनएआई ने धमकाया हो… क्या उन पर दबाव बनाया जा रहा था… उन्होंने नौकरी छोड़ने के बाद दूसरी नौकरी नहीं जॉइन की.. हो सकता है उन लोगों ने उन्हें धमकाया हो.
कैलिफोर्निया में जन्मे और वहीं पले-बढ़े सुचिर बालाजी ने ओपनएआई के साथ बतौर रिसर्चर करीब चार साल तक काम किया था. बालाजी ने चैट जीपीटी के डेवलपमेंट में बड़ी भूमिका थी. इसके बाद चैट जीपीटी पर आरोपों के साथ वह दुनिया भर की नजरों में आए थे. सुचिर का कहना था कि ChatGPT बनाने के लिए बिना अनुमति पत्रकारों, लेखकों, प्रोग्रामरों आदि के भी कॉपीराइटेड मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने विरोध में नौकरी छोड़ दी थी.
Tags: Artificial Intelligence, Tech news hindiFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 14:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed