निर्मला सीतारमण ने कहा- मुफ्त स्वास्थ्य शिक्षा पर गरीबों को डराने की कोशिश कर रहे केजरीवाल
निर्मला सीतारमण ने कहा- मुफ्त स्वास्थ्य शिक्षा पर गरीबों को डराने की कोशिश कर रहे केजरीवाल
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की खिंचाई करते हुए कहा कि केजरीवाल गरीबों के मन में चिंता और भय की भावना लाने की कोशिश कर रहे हैं.
हाइलाइट्सकेंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा गलत तर्क दे रहे केजरीवाल मुफ्त की सुविधाओं को लेकर बहस और चर्चा होनी चाहिए विपक्ष के पास सुधार की कोई रणनीति नहीं
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की खिंचाई करते हुए कहा कि केजरीवाल गरीबों के मन में चिंता और भय की भावना लाने की कोशिश कर रहे हैं. स्वास्थ्य और शिक्षा को कभी भी मुफ्त नहीं कहा गया है. किसी भी भारत सरकार ने कभी भी उनका खंडन नहीं किया है. लेकिन केजरीवाल जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम मुफ्त की सुविधाओं (freebies) पर बहस और चर्चा चाहते हैं. केजरीवाल ने जनता को दी जा रही मुफ्त सुविधाओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.
निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा कि केजरीवाल इस मामले को ‘विकृत मोड़’ दे रहे हैं. इस पर एक वास्तविक बहस होनी चाहिए. कोई यह नहीं कह रहा है कि गरीबों को मुफ्त लाभ देना गलत है. शिक्षा और स्वास्थ्य को कभी नकारा नहीं गया, ये तो सरकार की प्राथमिकता में हैं. सूत्रों ने कहा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल गलत तरीके से तर्क पेश कर रहे हैं. जब किसी ने भी नहीं कहा है कि गरीबों को मुफ्त की सुविधाओं देना गलत है तो आखिर तो केजरीवाल क्यों ऐसी बातें कर रहे हैं.
मुफ्त का वादा कर सत्ता में बने रहने पर ध्यान दिया जा रहा
केंद्र ने कहा है कि विपक्ष के पास रोजगार, आय बढ़ाना और व्यापार को आसान बनाने के लिए कोई दीर्घकालिक सुधारात्मक कदमों की रणनीति नहीं है. विपक्ष पूरी तरह से चुनाव जीतने और मुफ्त का वादा कर सत्ता में बने रहने पर ध्यान दिया जा रहा है. इस तरह की रणनीति अंततः राजकोष को प्रभावित करेगी और राज्य के दिवालिएपन की ओर ले जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi CM Arvind Kejriwal, Finance minister Nirmala SitharamanFIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 21:58 IST