अनुब्रत मंडल: पश्चिम बंगाल के बाहुबली राजनीतिज्ञ और ममता बनर्जी के भरोसेमंद सहयोगी
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भरोसेमंद माने जाने वाले अनुब्रत मंडल की बृहस्पतिवार को कथित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी से उनके तीन दशक लंबे राजनीतिक करियर पर खतरा मंडराने लगा है. तृणमूल की वीररभूम जिला इकाई के अध्यक्ष और पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य मंडल (62) पश्चिम बंगाल में टीएमसी के 11 वर्षों के शासन के दौरान तेजी से आगे बढ़े हैं.
