साफ सुथरे चुनाव हुए: धांधली-धांधली चिल्ला रही थी कांग्रेस सहयोगी ने खोली पोल
इधर कांग्रेस चुनावों में धांधली का रोना रो रही है, उधर जम्मू-कश्मीर से INDIA गठबंधन के ही साथी ने उसकी पूरी कहानी पलट दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद चौधरी मोहम्मद रमजान ने संसद में साफ कहा कि 2024 में J&K में चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष हुए थे. उनका बयान विपक्ष के आरोपों और SIR पर उठाए जा रहे हंगामे पर सीधा सवाल खड़ा करता है.