Hit and Run Video: अरे अरे अरे बोनट में फंस गया बाइकर 5 KM घसीटती रही कार दंग कर देगा वीडियो
Hit and Run Video: अरे अरे अरे बोनट में फंस गया बाइकर 5 KM घसीटती रही कार दंग कर देगा वीडियो
गुजरात के महिसागर ज़िले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां नशे में धुत कार सवार ने तेज़ रफ़्तार में बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक कार के बोनट पर जा फंसा. इसके बाद कार चालक ने बाइक और युवक को करीब 5 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिसके चलते युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.हादसा इतना भयावह था कि राहगीर चीखते-चिल्लाते रह गए, लेकिन आरोपी चालक नहीं रुका. आखिरकार अन्य वाहन चालकों ने पीछा कर कार को रोका और आरोपी ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी कार चालक नशे की हालत में था. जब स्थानीय लोगों ने उसकी कार की तलाशी ली तो उसमें से विदेशी शराब की बोतल भी बरामद हुई.