Poll Of Exit Polls: गुजरात में BJP की बड़ी जीत हिमाचल में कांग्रेस की टक्कर MCD में AAP को बहुमत का अनुमान

Poll Of Exit Polls की माने तो गुजरात में भाजपा को बंपर जीत मिलेगी और पार्टी यहां जीत का नया रिकॉर्ड बना सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्‍कर और दिल्‍ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने की उम्‍मीद जताई गई है.

Poll Of Exit Polls: गुजरात में BJP की बड़ी जीत हिमाचल में कांग्रेस की टक्कर MCD में AAP को बहुमत का अनुमान
नई दिल्‍ली. गुजरात (Gujarat) में हुए विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी (BJP) की रिकॉर्डतोड़ जीत की भविष्यवाणी की गई है. एग्जिट पोल्‍स के अनुमानों के अनुसार गुजरात में बीजेपी जीत का अपना रिकॉर्ड तोड़ सकती है तो वहीं हिमाचल प्रदेश में भी वह कांग्रेस को कड़ी टक्‍कर देते हुए जीत हासिल कर सकती है. हालांकि दिल्‍ली के एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी के जीतने की उम्‍मीद जताई गई है. वि‍भिन्‍न एजें‍सियाें एग्जिट पोल्‍स में ऐसी भविष्‍यवाणी की गई है. गुजरात में बीजेपी तोड़ सकती है सारे रिकॉर्ड गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पुराने सारे रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर सकती है. यहां बंपर जीत को लेकर तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल एक सुर में भाजपा की जीत की भविष्‍य वाणी करते नजर आ रहे हैं. गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार भी चुनावी मैदान में थे और एग्जिट पोल्‍स में उन्‍हें कुछ स्‍थानों पर जीत का अनुमान दर्शाया गया है. वहीं कांग्रेस को लेकर एग्जिट पोल्‍स में दावा किया गया है कि यह चुनाव कांग्रेस के लिए सबसे बुरा साबित हो सकता है. गुजरात में बंपर जीत का अनुमान                                                                                            गुजरात में कुल 182 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 92 सीटों पर जीत जरूरी है, लेकिन ऐसा अनुमान है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 131 सीटों पर जीत रही है. वहीं एजेंसियों की मानें तो जन की बात के अनुसार भाजपा को 117 से 140, कांग्रेस को 34 से 51, आप को 6 से 13 और अन्‍य को 1 या 2 स्‍थानों पर जीत मिल सकती है. पी-एमएआरक्‍यू के अनुसार भाजपा को 128 से 148, कांग्रेस को 30 से 42, आप को 2 से 10 जबकि अन्‍य को 0 से 3 सीट जीतने का अनुमान है. वहीं टीवी9 गुजराती ने भाजपा को 125 से 130, कांग्रेस को 40 से 50, आप को 3 से 5 और अन्‍य को 3 से 7 सीटों पर जीत की भविष्‍यवाणी की गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: BJP, Congress, Exit Poll 2022FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 20:13 IST