राजस्थान: 2 बीघा जमीन के लिए महिलाओं के साथ दरिंदगी मारपीट कर 1 के गुप्तांगों में डाली मिर्ची!

Atrocities on women in Rajasthan: राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार का बड़ा मामला सामने आया है. राजस्थान के कोटा जिले में 2 बीघा जमीन के लिए दो महिलाओं के साथ दरिंदगी की गई. उनकी बेहरमी से पिटाई की गई और बाद में आंखों में मिर्ची डाल दी गई. आरोप है कि एक महिला के तो गुप्तांगों में मिर्ची डाल दी गई.

राजस्थान: 2 बीघा जमीन के लिए महिलाओं के साथ दरिंदगी मारपीट कर 1 के गुप्तांगों में डाली मिर्ची!
हाइलाइट्सकोटा के कैथून थाना इलाके का है मामलादो परिवारों में चल रहा है जमीन का विवादपीड़ितों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में कराया भर्ती कोटा. राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार (Atrocities) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नया मामला राजस्थान के कोटा संभाग में सामने आया है. आरोप है कि यहां 2 महिलाओं के साथ बर्बरता करके उनकी आंखों मिर्ची डाल दी गई. वहीं एक महिला के तो गुप्तांगों में मिर्ची (Chili) भी डाली गई. हालांकि पुलिस ने गुप्तांगों में मिर्ची डालने के आरोपों को नकारा है. घायल महिलाओं को कोटा मुख्यालय पर एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह मामला कोटा के कैथून थाना इलाके के चारणहेड़ी गांव में सामने आया है. यहां 2 बीघा जमीन के विवाद में दो महिलाओं के साथ यह बर्बरता की गई है. महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के निशान उनके शरीर पर देखे जा सकते हैं. यहां जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. चारणहेड़ी निवासी धनराज, सुमन और अन्य घायल ने बताया कि गांव में उनकी जमीन है. डंडों, सरिए और दांतली से मारा 2 बीघा जमीन के विवाद को लेकर उनका दादा के भाई के लड़कों से विवाद चल रहा है. सोमवार को खेत पर काम करते समय 10-12 लोग और 8-10 महिलाएं आईं. उन्होंने आते ही खेत में काम रही महिलाओं से मारपीट शुरू कर दी. धनराज ने बताया की परिवार के दबंगों ने उसकी दीदी को खेत में पटककर मारा. दीदी के आंख व गुप्तांग में लाल मिर्च फेंकी. भाभी को डंडों, सरिए और दांतली से मारा. भाभी के दोनों हाथ पर चोट लगी है. महिलाओं के कूल्हों और पैर पर चोट के गहरे निशान हैं. आपके शहर से (कोटा) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब कोटा जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Sardarshahar By-election |Ashok Pincha के नामांकन में आएंगे BJP के क‌ई नेता, गांधी चौक पर होगी आमसभा Sri Ganganagar News | आपसी विवाद में बीती रात हुई फायरिंग, एक युवक के पैर में लगी गोली | Hindi News Sardarshahar By-election2022: BJP प्रत्याशी Ashok Pincha आज करेंगे अपना नामांकन | Latest Hindi New 20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Chittorgarh में धारदार हथियार से महिला की हत्या, मामले की जांच में जुटी Police | Latest Hindi News Alwar में एक व्यक्ति की सर कुचलकर हत्या, मामले की जांच में जुटी Police | Latest Hindi News भारत जोड़ो यात्रा: राजस्थान में बदल सकता है रूट! पढ़ें कारण वाइल्ड लाइफ एक्ट है या गुर्जर समाज? 5 Minute 25 Khabarein | 5 मिनट 25 ख़बर | Aaj Ki Taaza Khabar | Rajasthan Top News | up24x7news.com Rajasthan Famous sweet: राजस्थान की वो मिठाई जो राजाओं के महल में भी खाई जाती थी, 300 साल पुरानी दुकान Jaipur News | 15 सुत्रीय मांगों को लेकर वनकर्मियों का प्रदर्शन, अरण्य भवन में घुसे वनकर्मी राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब कोटा जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर पीड़ितों का आरोप पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता  बाद में दोनों को इलाज के लिए कैथून हॉस्पिटल ले गए. वहां से दोनों को कोटा रेफर कर दिया गया है. धनराज का कहना है कि मामले की शिकायत कैथून थाने में दी थी. लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. वहीं कैथून थानाप्रभारी महेंद्र मारू ने बताया कि एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. महिलाओं में आपस में मारपीट हुई है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष 10-12 जनों के खिलाफ शिकायत दी है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. मिर्च फेंकने जैसी कोई बात नहीं है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Kota news, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 12:33 IST