पूर्णिया कोसी को बड़ी सौगात दिल्ली-हैदराबाद से पूर्णिया के शुरू हुई हवाई जहाज

purnia to delhi hyderabad flight: कटिहार के सांसद तारीक अनवर ने कहा कि यह इस इलाके के लिए बहुत बड़ी सौगत है. पहली फ्लाइट से दिल्ली से आने वाले यात्री अरविंद झा , डॉक्टर रोशन और विकास मिश्र ने भी खुशी जताते हुए कहा कि पहले उन लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए बागडोगरा या दरभंगा जाना पड़ता था.

पूर्णिया कोसी को बड़ी सौगात दिल्ली-हैदराबाद से पूर्णिया के शुरू हुई हवाई जहाज