पूर्णिया कोसी को बड़ी सौगात दिल्ली-हैदराबाद से पूर्णिया के शुरू हुई हवाई जहाज
purnia to delhi hyderabad flight: कटिहार के सांसद तारीक अनवर ने कहा कि यह इस इलाके के लिए बहुत बड़ी सौगत है. पहली फ्लाइट से दिल्ली से आने वाले यात्री अरविंद झा , डॉक्टर रोशन और विकास मिश्र ने भी खुशी जताते हुए कहा कि पहले उन लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए बागडोगरा या दरभंगा जाना पड़ता था.