बचपन में चली गई थी आंखों की रोशनी IIT से पढ़कर ऐसे बनें IAS Officer

IAS UPSC Story: कहा जाता है कि अगर कुछ करने का जूनुन हो, तो कमजोरी को ही अपनी सफलता का रास्ता बना लेते हैं. ऐसी ही कहानी हरियाणा के रहने वाले इस शख्स की है. इनके आंखों की रोशनी बचपन में ही चली गई थी. लेकिन इसके बावजूद IIT से लेकर IAS Officer तक का सफर तय किया.

बचपन में चली गई थी आंखों की रोशनी IIT से पढ़कर ऐसे बनें IAS Officer
IAS Story: अधिकांश बच्चे जिस उम्र में सीखना शुरू करते हैं, उस उम्र में एक लड़के ने अपनी दुनिया को धीरे-धीरे डूबते देखा है. धीरे-घीरे उनकी आंखों की रोशनी कम होने लगी और कुछ भी दिखाई नहीं देना लगा. इसके बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गई. इसके बावजूद भी कुछ कर गुजरने की उनके अंदर दृढ़ संकल्प और भी बढ़ गई थी. हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उनका नाम अंकुरजीत सिंह हैं. उन्होंने जेईई की परीक्षा को पास करके IIT से पढ़ाई की. इसके बाद UPSC एग्जाम को क्रैक करके IAS ऑफिसर बन गए हैं. बचपन में ही चली गई थी आंखों की रोशनी IAS अंकुरजीत सिंह हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले हैं. वह छोटी उम्र से ही पढ़ाई में होशियार थे. लेकिन बचपन में ही उनकी आंखों की रोशनी कम होने लगी और उनकी ज़िंदगी बदल गई. वह जब स्कूल में थे, तब ब्लैकबोर्ड पढ़ना उनके लिए बहुत मुश्किल होता जा रहा था और वह देखने में असमर्थ थे. उनकी मां उन्हें ज़ोर से पाठ पढ़ाती थीं ताकि उन्हें पढ़ने में सहयोग मिले. अंकुरजीत ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर अपनी शिक्षा जारी रखी. गर्मियों की छुट्टियों के दौरान, जब दूसरे बच्चे खेलते थे, तो वह अपनी मां की मदद से अपनी स्कूल की पाठ्यपुस्तकें खत्म करते थे. वह केवल सुनकर कक्षा के लेक्चररों को समझते थे. IIT रूड़की से की पढ़ाई अंकुरजीत सिंह को कक्षा 12वीं में एक शिक्षक द्वारा प्रोत्साहित किए जाने पर उन्होंने एक साहसी कदम उठाते हुए IIT के लिए आवेदन किया है. अपनी दृष्टिबाधितता के बावजूद उन्होंने जेईई की परीक्षा को पास करके आईआईटी रुड़की में अपनी सीट हासिल की हैं. ​​UPSC की तैयारी कर रहे दोस्तों से घिरे अंकुरजीत को एक नई चुनौती मिली. स्क्रीन रीडर और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए उन्होंने UPSC के सिलेबस को गहराई से समझा और बिना रुके देर रात तक पढ़ाई की. अंतत: उन्होंने वर्ष 2017 में UPSC की परीक्षा को पास करके 414वीं रैंक हासिल की. JDA के बनाए एडिशनल कमिश्नर IAS अंकुरजीत सिंह को हाल ही में जालंधर नगर निगम का एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है. हालांकि वे यहीं नहीं रुके. उनकी लगन और प्रतिबद्धता को एक बार फिर पहचाना गया जब पंजाब सरकार ने हाल ही में उन्हें जालंधर विकास प्राधिकरण के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के प्रतिष्ठित पद पर ट्रांसफर किया. अपने उल्लेखनीय सफर के माध्यम से अंकुरजीत आज लोगों के लिए प्रेरणा हैं. ये भी पढ़ें… Digital India में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस पूरी करनी है ये शर्तें, 50000 पाएं मंथली सैलरी Tags: IAS Officer, Iit, Iit roorkee, Success Story, UPSCFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 13:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed