NEET 2022: एग्जाम देने के लिए छात्राओं के अंडर गार्मेंट्स उतरवाए 100 लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत

NEET 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में रविवार को करीब 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई, जिसके लिए इस साल सबसे ज्यादा आवेदन आए थे. कुल 18,72,329 उम्मीदवारों ने देश में सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10.64 लाख छात्राएं थीं.

NEET 2022: एग्जाम देने के लिए छात्राओं के अंडर गार्मेंट्स उतरवाए 100 लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत
नई दिल्ली. मेडिकल प्रवेश परीक्षा – नीट 2022 के दौरान करीब 100 छात्राओं को उस समय अपमानित किया गया जब उन्हें परीक्षा देने से पहले अपनी ब्रा उतारने के लिए कहा गया. दरअसल, परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले उन्हें जांच प्रक्रिया के दौरान मेटल डिटेक्शन स्टेज पर इनरवियर को हटाने के लिए कहा गया. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में रविवार को करीब 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई, जिसके लिए इस साल सबसे ज्यादा आवेदन आए थे. कुल 18,72,329 उम्मीदवारों ने देश में सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10.64 लाख छात्राएं थीं. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘परीक्षा में करीब 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई.’ यह पहली बार था जब नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की संख्या 18 लाख को पार कर गई, जिसमें 2021 की तुलना में 2.5 लाख अधिक छात्रों ने आवेदन किया. पिछले साल, राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-अंडरग्रेजुएट) 12 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत उम्मीदवार शामिल हुए थे. देश के 3,858 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा के लिए 15.44 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इनमें से कम से कम 8.70 लाख छात्रों ने क्वालिफाई किया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 16:48 IST