₹56000 करोड़ की डील मगर SU-57 नहीं फिर भी चीन से डबल होगी भारत की ताकत
S-400 Deal: देश और दुनिया में सामरिक हालात लगातार बदल रहे हैं. भारत भी इससे अछूता नहीं है. 21वीं सदी के वॉरफेयर में एरियल थ्रेट किसी भी देश के लिए सबसे बड़ा संकट और चुनौती है. इसे रूस-यूक्रेन और ईरान-इजरायल के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हवाई युद्ध इसकी पुष्टि करते हैं. ऐसे में अपने स्पेस को सुरक्षित करना बड़ा चैलेंज है.