दिल्ली एयरपोर्ट पर GPS गड़बड़ी सरकार बोली-देशभर में बढ़े स्पूफिंग केस
Delhi Airport GPS Spoofing Cases: दिल्ली हवाई अड्डे के पास उड़ानें GPS संकेतों में छेड़छाड़ का सामना कर रही हैं. सरकार ने संसद में बताया कि दिल्ली ही नहीं, बल्कि मुंबई, कोलकाता, अमृतसर, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई के हवाई अड्डों से भी ऐसी रिपोर्टें मिल रही हैं. रनवे 10 के पास गड़बड़ी पर कई उड़ानों को वैकल्पिक प्रक्रिया अपनानी पड़ी और अब नए सुरक्षा निर्देश लागू किए गए हैं.