Explainer: UGC की OBC संबंधी नई गाइडलाइंस पर क्यों विवाद लोग क्यों इससे नाराज

UGC New Guidelines: देशभर में जातिगत आधार पर भेदभाव संबंधी यूजीसी की नई गाइडलाइंस को लेकर विवाद बढ़ रहा है. जनरल कैटेगरी को लग रहा है कि ये नियम असंतुलित है, इससे उन्हें निशाना बनाया जा सकता है. इस नियम का दुरुपयोग होने की भी पूरी आशंका है. लिहाजा इसे लेकर देशभर के कॉलेजों और उच्च शिक्षा संस्थानों में असंतोष बढ़ रहा है.

Explainer: UGC की OBC संबंधी नई गाइडलाइंस पर क्यों विवाद लोग क्यों इससे नाराज