सोशल मीडिया पर छाई वसुंधरा राजे जानें किस बात को लेकर हो रही है चर्चा

Vasundhara Raje News : राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. राजे के समर्थक और यूजर उनको संगठन में बड़ा पद मिलने की संभावनाओं को लेकर जोरदार तर्क वितर्क कर रहे हैं. पढ़ें क्या है पूरा मामला.

सोशल मीडिया पर छाई वसुंधरा राजे जानें किस बात को लेकर हो रही है चर्चा
जयपुर. बीजेपी की दिग्गज नेता और दो बार राजस्थान की बतौर मुख्यमंत्री कमान संभाल चुकी वसुंधरा राजे इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई हैं. सोशल मीडिया में राजे की राजनीति को लेकर बहस छिड़ी हुई है. राजे को संगठन में बड़ा पद मिलने की संभावना के चलते अग्रिम बधाइयां दी जा रही है. समर्थक राजे की राजनीति और उनके राजनीतिक कद को लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं. सोशल मीडिया में उन्हें पार्टी की भावी अध्यक्ष बताया रहा है. राजे को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कमेंट्स का तांता लगा हुआ है. एक यूजर ने लिखा कि वसुंधरा राजे को सोशल मीडिया पर बीजेपी की संभावित राष्ट्रीय अध्यक्ष की अग्रिम बधाइयां मिलने लगी हैं. सुना है नागपुरवाले राजे को उपयुक्त मान रहे हैं. खबर यह भी है कि कई दिग्गजों ने शिवराज सिंह चौहान का नाम आगे सरकाया है. वैसे वसुंधरा राजे यदि अध्यक्ष बनती है तो यह राजस्थान के लिए गौरव की बात होगी. राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी का ज्यादा भला होगा. लेकिन हर बार की तरह कोई चौंकाने वाला खेल भी संभव है. पूर्व सीएम राजे को लेकर इस पूरी बहस को बीजेपी अध्यक्ष पद से जोड़ा जा रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि वैसे वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान दोनों ही अच्छे अध्यक्ष साबित होंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा वक्त का इंतजार करो नजारा देखने लायक होगा. एक और यूजर ने लिखा राजस्थान में उपचुनाव तक वक्त का इंतजार करो. इनके अलावा एक अन्य यूजर ने वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के साथ संजय भाई की फोटो शेयर करते हुए सवाल दागा कि कौन होगा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान? राजे केन्द्र में मंत्री और दो बार राजस्थान की सीएम रह चुकी हैं वसुंधरा राजे लगातार पांच बार राजस्थान की झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से सांसद रही हैं. केन्द्र से राजस्थान की राजनीति में उतरने के बाद साल 2003 से लगातार झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. राजे की ओर से झालावाड़-बारां लोकसभा सीट छोड़ने के बाद से उनके बेटे दुष्यंत वहां से लगातार पांचवीं बार सांसद बने हैं. राजे केन्द्र में मंत्री और दो बार राजस्थान की सीएम और अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. राजे की लोकप्रियता आज भी बरकरार है फिलहाल वे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में राजे चुनाव की मुख्य धारा से थोड़ी अलग-थलग रहीं थी. राजे न केवल राजस्थान बल्कि बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं. राजे की लोकप्रियता आज भी बरकरार है. वे पार्टी क्राउड पुलर लीडर हैं. बहरहाल राजे को लेकर सोशल मीडिया में छिड़ी बहस चर्चा का विषय बनी हुई हैं. Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Vasundhara rajeFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 10:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed