3000 निर्दोष लोग मारे गए थे राहुल पर भड़के हरदीप पुरी बोले- देश को बदनाम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान वर्जिनिया में उनके एक बयान से देश में घमासान मचा हुआ है. भाजपा ने उन पर विदेश में देश को बदनाम करने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उनपर गलत नैरेटिव फैला रहे हैं.

3000 निर्दोष लोग मारे गए थे राहुल पर भड़के हरदीप पुरी बोले- देश को बदनाम
नई दिल्ली. राहुल गांधी के मंगलवार को अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान सिखों पर बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा ने विदेशी धरती पर देश के प्रति खतरनाक नैरेटिव स्थापित करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना कीय. वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “वह (राहुल गांधी) तथ्यों को जाने बिना बोलते हैं. कुछ संवेदनशील मुद्दे हैं, जिनमें हमारी एकता और विविधता शामिल है, जो एक खतरनाक नैरेटिव है.” उन्होंने भारत में सिखों पर की गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता को फटकार लगाई और दावा किया कि कांग्रेस शासन के दौरान 1984 के दंगों के दौरान समुदाय पगड़ी और कड़ा पहनने से डरता था. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “1984 में 3000 निर्दोष लोग मारे गए थे. उन्हें घर से घसीटकर निकाला गया था. ये सभी इस बारे में सारे सबूत हैं. सिखों को केवल राजीव गांधी के समय (1984) में चिंता और असुरक्षा की भावना महसूस हुई थी.” उन्होंने आगे कहा कि वह पूरे देश में पगड़ी पहनकर यात्रा की है. अमेरिका में राहुल गांधी ने जिस तरह की समस्याओं का जिक्र किया है, उन्हें कभी भी इसका सामना नहीं करना पड़ा. पन्नू की भाषा बोल रहे राहुल कांग्रेस नेता के फटकार लगाते हुए पुरी ने कहा कि उनकी भाषा खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के लहजे से मिलती-जुलती है, जो आतंकवाद के आरोपों में भारत में वांछित है. उन्होंने कहा, “राहुल की भाषा हमारे कानून से भगोड़े और न्यूयॉर्क में रहने वाले पन्नू से काफी मिलती-जुलती है…क्या वह उससे मिल रहे हैं?” सिखों पर राहुल गांधी ने क्या कहा? राहुल गांधी ने वर्जीनिया में प्रवासी भारतीय को संबोधित किया. गांधी ने कहा कि भारत में लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख के तौर पर किसी व्यक्ति को भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी और क्या वह गुरुद्वारे में जा सकेगा? उन्होंने आगे कहा, “सबसे पहले, आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है. लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है. यह सतही है. आपका नाम क्या है? लड़ाई इस बात पर है कि क्या…सिख के तौर पर उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी, या सिख के तौर पर उन्हें भारत में कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी, या सिख गुरुद्वारा जा सकेंगे? यही लड़ाई है और सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है. उन्हें कोर्ट में घसीटेंगे भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि वह विवादित बयान देने के लिए गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने के तरीके तलाश रहे हैं. एएनआई से बात करते हुए सिंह ने कहा, “मैं उनके खिलाफ मामला दर्ज करूंगा. मैं उन्हें कोर्ट में घसीटूंगा.” मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि… आरपी सिंह ने आगे कहा, “दिल्ली में तीन हजार सिखों का कत्लेआम किया गया, उनकी पगड़ियां उतार दी गईं, उनके बाल काट दिए गए और दाढ़ी मुंडवा दी गई…वह (राहुल गांधी) यह नहीं कहते कि यह तब हुआ जब वे (कांग्रेस) सत्ता में थे…मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वह भारत में वही दोहराएं जो वह सिखों के बारे में कह रहे हैं.” बताते चलें कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो सिख बॉडीगार्ड द्वारा हत्या के बाद सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे. हजारों सिख मारे गए थे, जिनमें सबसे ज्यादा दिल्ली में मारे गए, उसके बाद कानपुर में मारे गए. विदेशी धरती पर भारत को बदनाम कर रहे हैं गांधी रविवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर अमेरिका की अपनी पहली तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. कई सेमिनारों और कम्युनिटी-आधारित बैठकों में भाग लिए. कांग्रेस नेता ने वहां भारत से संबंधित कई मुद्दों को उठाया. इसमें बेरोजगारी और देश में आरएसएस का वैचारिक प्रभाव शामिल है. शिवराज सिंह ने उठाया सवाल आरएसएस और बेरोजगारी पर राहुल की टिप्पणियों पर भाजपा ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह विपक्ष के नेता हैं और देश के प्रति जवाबदेह हैं, लेकिन “वह विदेश जाकर देश की छवि खराब कर रहे हैं, जो देशद्रोह जैसा अपराध है.” Tags: Hardeep Singh Puri, Rahul GandiFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed