एयरलाइंस ने 476 लाख पैसेंजर्स को बांटे 564 लाख रुपए क्‍या आपको मिला आपका हक

Airport News: डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार बीते माह देश की 11 प्रमुख एयरलाइंस ने अपने 4.76 लाख मुसाफिरों पर 564 लाख रुपए खर्च किए हैं. सबसे अधिक खर्च इंडिगो और एयर इंडिया एयरलाइंस ने किया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

एयरलाइंस ने 476 लाख पैसेंजर्स को बांटे 564 लाख रुपए क्‍या आपको मिला आपका हक
Airport News: डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेट करने वाली विभिन्‍न एयरलाइंस ने करीब 4.76 लाख मुसाफिरों परे करीब 564 लाख रुपए खर्च किए है. यदि जुलाई के महीने में आपने भी इन एयरलाइंस की फ्लाइट से सफर किया है, तो आप चेक कर लीजिए कि अभी तक आपके पास आपका हक पहुंचा है या नहीं. दरअसल, देश के सभी प्रमुख एयरलाइंस ने डिनायड बोर्डिंग, कैंसिलेशन और 2 घंटे से अधिक डिले होने वाली फ्लाइट के पैसेंजर्स पर यह राशि खर्च की है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविए एविएशन (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार, उपरोक्‍त तीनों वजहों से सबसे अधिक परेशान होने वाले पैसेंजर्स इंडिगो से संबंधित थे. जुलाई माह में इंडिगो के करीब 2,89,193 पैसेंजर्स डिनायड बोर्डिंग, कैंसिलेशन और डिले के शिकार हुए थे. इनमें इंडिगो के 36 पैसेंजर्स को डिनायड बोर्डिंग का सामना करना पड़ा था, जबकि 1,23,588 पैसेंजर्स की फ्लाइट कैंसल हो गई थी. वहीं, 2,89,193 पैसेंजर्स की फ्लाइट दो घंटे से अधिक देरी से गंतव्‍य के लिए रवाना हुई थी. यह भी पढ़ें: NEWS18 हिंदी की खबर का असर, एक्टिव हुआ CISF का बंद पड़ा पोर्टल, पैसेंजर्स को सीधे मिलेगी यह खास जानकारी… सीआईएसएफ के एयरपोर्ट सेक्‍टर मुख्‍यालय की पहल पर सालों से बंद पड़े लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंड पोर्टल को एक बार फिर शुरू कर दिया गया है. इस पोर्टल से यात्रियों को क्‍या फायदा मिलेगा, जानने के लिए क्लिक करें. डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, डिनायड बोर्डिग से शिकार हुए 36 पैसेंजर्स पर 3.45 लाख रुपए खर्च किए थे. यह खर्च पैसेंजर्स को कंपनसेशन और फैसिलिटी मुहैया करने में किया गया था. इसके बाद नंबर आता है एयर इंडिया का. एयर इंडिया के करीब 68743 पैसेंजर्स डिनायड बोर्डिंग, कैंसिलेशनऔर डिनायड बोर्डिंग के चलते परेशान हुए थे. आंकड़े बताते हैं कि एयरलाइंस ने डिनायड बोर्डिंग के चलते परेशान होने वाले 822 पैसेंजर्स पर 93.02 लाख रुपए, कैंसिलेशन के चलते परेशान हुए पैसेंजर्स पर 75.77 लाख रुपए और डिले की वजह से परेशान होने वाले पैसेंजर्स पर 108.36 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. इस तरह, एयरलाइंस ने कुल 277.15 लाख रुपए अपने पैसेंजर्स पर खर्च किए हैं. यह भी पढ़ें: फोन पर लगातार बात करना पड़ा भारी, बेनकाब हो गया एयरपोर्ट का ‘विभीषण’, 8 अरेस्‍ट… दिल्‍ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री के बाहर खड़े चार लोगों लगातार फोन पर बात किए जा रहे हैं. फोन पर लगातार यही बातचीत इन चारों के लिए मुसीबत बन गई. इन मामले में इन चारों सहित अब तक कुछ आठ गिरफ्तारियां हो चुकी है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. एयरलाइंसडिनायड बोर्डिंगकैंसिलेशनदो घंटे से अधिक डिले पैसेंजर्स कंपनसेशन/ फैसिलिटी पर खर्च (लाख में)पैसेंजर्स कंपनसेशन/ फैसिलिटी पर खर्च (लाख में)पैसेंजर्स कंपनसेशन/ फैसिलिटी पर खर्च (लाख में)एलाइंस एयर0099480.0452080.79AIX कनेक्‍ट0014625.961762368.07एयर इंडिया82293.02632275.7761599108.36अकासा एयर221.09110511.472058551.59इंडिगो363.45123588–165569–स्‍पाइस जेट1131.27113119.174352192.73विस्‍तारा12113.89660.03606118.23फ्लाई बिग00106–00इंडिया वन एयर001434.3900स्‍टार एयर 00352–00फ्लाई91 003673.761361.68 Tags: Airport Diaries, Aviation NewsFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 14:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed