3 बार आपके घर जाएगा BLO नहीं मिले तो कट जाएगा नाम फिर कैसे जुड़ेगा

पश्चिम बंगाल सहित देशभर के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रेदेशों में चुनाव आयोग का SIR प्रक्रिया शुरू हो चुका है. इस प्रक्रिया के बाद लोगों को डर सताने लगा है कि अगर बीएलओ के उनके घर पर पहुंचने के दौरान वह नहीं मिले तो क्या उनका नाम कट जाएगा. चलिए जानते हैं पूरी प्रक्रिया- नाम कटने से नाम जोड़े जाने तक.

3 बार आपके घर जाएगा BLO नहीं मिले तो कट जाएगा नाम फिर कैसे जुड़ेगा