RJD पर तेजस्वी के करीबियों का काला साया भड़कती आग और रोहिणी का विद्रोह !

Rohini Acharya Controversy Lalu Family Dispute : मेरा कोई परिवार नहीं, मेरा कोई घर नहीं...ये सब संजय यादव, रमीज और तेजस्वी से पूछिए, पूछने पर चप्पलों से पीटा जाता है! ये पीड़ा भरे शब्द उस बेटी रोहिणी आचार्य के हैं जिन्होंने अपने पिता को अपनी किडनी तक दे दी. आज उनको आधी रात को घर छोड़कर जाना पड़ा... आम लोगों की भाषा में घर से निकाल दिया गया. आखिर ऐसा क्यों हुआ, लालू परिवार के भीतर विवाद क्या है, कौन है संजय यादव और रमीज नेमत जिस पर लालू परिवार में फूट करने आरोप लग रहे. तेजस्वी यादव की इस पूरे मामले पर चुप्पी है, लेकिन इस विवाद की वजह क्या है? जो खबरें छनकर समाने आ रही हैं वो काफी हैरान कर रहे हैं.

RJD पर तेजस्वी के करीबियों का काला साया भड़कती आग और रोहिणी का विद्रोह !