तेलंगाना के जंगलों में गूंज उठी गोलियों की तड़तड़ाहटएनकाउंटर में 7 नक्सली ढेर

Telangana Maoist Encounter: पुलिस ने बताया कि एतुरनगरम के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान तेलंगाना पुलिस के एंटी नक्सल फोर्स और माओवादियों के बीच यह मुठभेड़ हुई, जिसमें 7 माओवादी मारे गए. माओवादियों के पास से भारी हथियार भी बरामद हुए हैं.

तेलंगाना के जंगलों में गूंज उठी गोलियों की तड़तड़ाहटएनकाउंटर में 7 नक्सली ढेर
हैदराबाद. तेलंगाना के मुलुगु जिले के एक जंगली इलाके में रविवार को पुलिस से हुई मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए. जिस स्थान पर माओवादियों और पुलिस में गोलीबारी हुई, वह छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा के बीच में स्थित है. रविवार सुबह करीब 5 बजे हुए इस एनकाउंटर में ग्रेहाउंड फोर्स के जवानों ने सात नक्सलियों को ढेर कर दिया. ‘ग्रेहाउंड्स’ तेलंगाना पुलिस के स्पेशल एंटी नक्सल फोर्स को कहते हैं. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शवों के साथ-साथ कई हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें एके-47 राइफल भी शामिल हैं. यह मुठभेड़ तेलंगाना के मुलुगु जिले के जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करके नक्सलियों को निशाना बनाया. यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस के संयुक्त प्रयासों के तहत चलाया जा रहा था. जवानों ने मुठभेड़ स्थल से सात नक्सलियों के शवों के साथ-साथ अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों की पहचान कर ली गई है. अधिकारी ने कहा कि मारे गए माओवादियों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समिति (येलंडु नरसामपेट) का सचिव कुरसाम मंगू उर्फ ​​भद्रू भी शामिल है. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए. इन हथियारों में एके-47 राइफल, जी-3 राइफल, इंसास राइफल जैसे हथियार शामिल हैं. इस सफल ऑपरेशन से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमाओं पर नक्सलियों की गतिविधियां पिछले कुछ सालों से चिंता का विषय रही हैं. सुरक्षा बल लगातार इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं. इस मुठभेड़ में नक्सलियों की मौत से सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा और नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. Tags: Naxali attack, TelanganaFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 18:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed