बंगाल SIR का अजीब कांड 5 साल के बच्चे को बना दिया पिता हिला पूरा जिला

West Bengal SIR News: पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान में SIR प्रक्रिया के दौरान हैरान करने वाला मामला सामने आया. चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में एक व्यक्ति को पांच साल की उम्र में दो बेटों का पिता बताया गया. जांच में सामने आया कि दोनों कथित बेटे फर्जी एंट्री थे. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बंगाल SIR का अजीब कांड 5 साल के बच्चे को बना दिया पिता हिला पूरा जिला