PHOTOS: आखिर वोटिंग से पहले क्या होता है आपकी EVM के साथ तस्वीरों में देखिए
PHOTOS: आखिर वोटिंग से पहले क्या होता है आपकी EVM के साथ तस्वीरों में देखिए
EVM: देश में 19 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा के चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल किया जा रहा है. इनको लेकर अक्सर सवाल भी उठते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ईवीएम कैसे काम करता है और उसको आखिरी क्षणों में चुनाव अधिकारियों को किस तरह सौंपा जाता है. ईवीएम एक मशीन है, जो वोटरों को इलेक्ट्रॉनिक ढंग से वोट डालने की सहूलियत देता है. ईसीआई के अनुसार यह वोटों की गिनती और वोटिंग में मदद करता है या उसको आसान बनाता है. ईवीएम दो हिस्सों से बनी होती है: कंट्रोल पैनल और बैलेट यूनिट. वोटर यह साफ देख सकते हैं कि उनका वोट किसे पड़ा है. इसके लिए वीवीपीएटी मशीन का उपयोग कर सकते हैं. वीवीपैट वोटर द्वारा चुने गए उम्मीदवार के नाम, पार्टी चिह्न और क्रमांक के साथ एक पेपर स्लिप प्रिंट करता है. वीवीपैट चुनावी धोखाधड़ी और गड़बड़ियों की पहचान करने के इरादे से बनाया गया है. सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, ईसीआई ने चुनाव अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट से डेटा का मिलान करने की सलाह दी है.