Nainital: कुमाऊं यूनिवर्सिटी में लागू हुआ ERP सिस्टम जानें छात्रों को कैसे मिलेगा इसका फायदा

Kumaun University Nainital: कुमाऊं विश्वविद्यालय से पढ़ रहे छात्र अब घर बैठे अपना प्रवेश पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके अलावा आवेदन फॉर्म, एग्जाम एडमिट कार्ड, परीक्षा आवेदन फॉर्म, परीक्षा परिणाम, परीक्षा शुल्क इन सबकी जानकारी भी ले सकते हैं.

Nainital: कुमाऊं यूनिवर्सिटी में लागू हुआ ERP सिस्टम जानें छात्रों को कैसे मिलेगा इसका फायदा
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल.उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University Nainital) ने ERP सिस्टम को प्रभावी किया है. इस सिस्टम को प्रभावी करने वाला यह राज्य का पहला विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस दावे के साथ ही जल्द ही पेपरलैस होने की बात भी कही है. कुमाऊं विश्वविद्यालय अब डिजिटलाइजेशन की ओर आगे बढ़ रहा है. कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि ERP का मतलब है एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग. विश्वविद्यालय में कई तरह के डिपार्टमेंट कार्य होते हैं. इसलिए एक साथ कई सारी चीजों को याद रखना मुश्किल हो जाता है और अक्सर मैन्युअली गलतियां होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसके लिए ईआरपी काफी फायदेमंद है. उन्होंने आगे कहा कि इसमें एक साथ कई सारी चीजों को सेंट्रलाइज रूप से मैनेज किया जाता है. इससे अलग-अलग डिपार्टमेंट के बीच इंटरनल कम्युनिकेशन भी आसानी से हो जाता है. दिनेश चंद्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में लॉगिन अकाउंट दे दिए गए हैं. साथ ही सभी विद्यार्थियों को भी लॉगिन आईडी दी गई है. इससे सभी तरह के नए एफिलिएशन कार्य या एफिलिएशन के विस्तारण, एडमिशन और एग्जामिनेशन प्रकिया सभी ऑनलाइन हो रहे हैं. कुमाऊं विश्वविद्यालय से पढ़ रहे छात्र अब घर बैठे अपना प्रवेश पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके अलावा आवेदन फॉर्म, एग्जाम एडमिट कार्ड, परीक्षा आवेदन फॉर्म, परीक्षा परिणाम, परीक्षा शुल्क इन सबकी जानकारी भी ले सकते हैं. इससे पहले छात्रों को महाविद्यालयों या फिर संस्थानों के चक्कर काटने पड़ते थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 15:06 IST