कम उम्र से खेल रहे क्रिकेट पिता को छोड़नी पड़ी थी नौकरी गरीबी में बीते दिन

Nitish Kumar Reddy Biography: नर्सरी स्कूल में पढ़ाई करने वाले एक छोटे से बच्चे ने क्रिकेट बैट थामा तो उसका दिल वहीं लग गया. परिवार ने भी उसके इस सपने में उसका साथ दिया. इस बच्चे की कामयाबी में आने वाली हर रुकावट को दूर किया गया. हम बात कर रहे हैं हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इतिहास रचने वाले नीतीश कुमार रेड्डी की.

कम उम्र से खेल रहे क्रिकेट पिता को छोड़नी पड़ी थी नौकरी गरीबी में बीते दिन
नई दिल्ली (Nitish Kumar Reddy Biography). भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इतिहास रच दिया है. वह सातवें क्रम से नीचे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. टीम इंडिया की इस नई सनसनी ने आज (28 दिसंबर 2024) सिर्फ 21 साल और 214 दिन की उम्र में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी पूरी की है (Australia vs India). दुनियाभर में आज नीतीश कुमार रेड्डी की चर्चा हो रही है. नीतीश कुमार रेड्डी ने इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ डेब्यू किया है. उनका सफर कई तरह की चुनौतियों से भरा रहा है. उनका बचपन बेशक कठिनाइयों में गुजरा लेकिन उन्होंने इसका असर अपने क्रिकेट करियर पर नहीं पड़ने दिया (Nitish Kumar Reddy Family). उनके इस सफर और सफलता में उनके परिवार का भी बहुत बड़ा योगदान है. उनके पिता ने बचपन में ही उनकी प्रतिभा पहचान ली थी और इसीलिए वह आज इस मुकाम तक पहुंच पाए. Nitish Kumar Reddy Father: बेटे के लिए पिता ने छोड़ी नौकरी नीतीश कुमार रेड्डी सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म 26 मई 2003 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था. तब उनके पिता मुत्यला रेड्डी हिंदुस्तान जिंक कंपनी में कार्यरत थे. नीतीश ने 5 साल की उम्र में प्लास्टिक के बैट से बल्लेबाजी के गुर सीखने शुरू कर दिए थे. वह पिता की कंपनी के मैदान पर सीनियर्स को क्रिकेट खेलते हुए देखते थे. तभी उनके पिता का ट्रांसफर उदयपुर हो गया था. लेकिन वहां क्रिकेट सीखने के ज्यादा अवसर नहीं थे और इसीलिए मुत्यला ने नौकरी छोड़ दी थी. Nitish Kumar Reddy IPL: मां ने संभाला घर बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने नौकरी छोड़ी तो मां ने घर की कमान संभाल ली. मुत्यला ने अपना सारा फोकस नीतीश के करियर पर लगा दिया था. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई. सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतीश कुमार रेड्डी को उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था. नीतीश कुमार रेड्डी विकेटकीपिंग भी करते हैं. वह आंध्रप्रदेश के लिए 20 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2020 में केरल के खिलाफ आंध्र के लिए डेब्यू किया था. सेलेक्टर की पड़ी नजर पिता ने जब नौकरी छोड़ी, तब नीतीश की उम्र 12 या 13 साल थी. उस समय रिश्तेदारों ने उन पर खूब ताने कसे थे. नीतीश ने कुमार स्वामी, कृष्ण राव और वाटेकर की लीडरशिप में ट्रेनिंग शुरू की थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अंडर-12 और अंडर-14 आयु वर्ग के मैचों के दौरान नीतीश रेड्डी को देखा था. इसके बाद उन्हें मधुसूदन रेड्डी और श्रीनिवास राव की कोचिंग के तहत कडप्पा में आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) अकादमी में ट्रेनिंग के लिए चुना था. नीतीश कुमार रेड्डी की नेट वर्थ 10 लाख से 50 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है (Nitish Kumar Reddy Net Worth). Tags: Cricket news, IPL, Nitish Kumar Reddy, Success StoryFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 13:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed