आधी रात जमकर झगड़े पति-पत्नी फिर युवक ने जो किया याद आया अतुल सुभाष कांड
आधी रात जमकर झगड़े पति-पत्नी फिर युवक ने जो किया याद आया अतुल सुभाष कांड
बेंगलुरु के अतुल सुभाष ने मौत को गले लगाने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था. दिल्ली के मॉडल टाउन में हुए कांड के दौरान हज्बैंड-वाइफ में रात को तीन बजे फोन पर जमकर झगड़ा हुआ.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में भी बेंगलुरु की तरह अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया. आधी रात को पति-पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ. कड़वाहट से भरे इस रिलेशनशिप वाले मामले में 15 मिनट तक दोनों फोन पर एक दूसरे में कमियां गिनवाते रहे. जिसके बाद गुस्से से लाल युवक वो कर बैठा जो कदम अतुल सुभाष ने उठाया था. मृतक की पहचान मॉडल टाउन के कल्याण विहार में रहने वाले पुनीत खुराना के रूप में हुई है. पुनीत की साल 2016 में शादी हुई थी. पति-पत्नी में शुरुआत में अच्छी निभी और दोनों ने मिलकर पार्टनरशिप में बेकरी का धंधा शुरू किया.
पुलिस के मुताबिक बाद में हज्बैंड-वाइफ में छोटी-छोटी बातों पर कलेश बढ़ने लगे और बात तलाक तक पहुंच गई. दोनों अलग-अलग भी रहने लगे. ऐसे में अब दोनों में बेकरी पर अधिकार को लेकर जंग शुरू हो गई. पुनीत के परिवार का आरोप है वो अपनी पत्नी से परेशान थे. पुनीत ने आखिरी बार अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी. पुलिस के मुताबिक फोन पर बिजनेस को लेकर बात हुई थी. पुनीत और उनकी पत्नी का बेकरी का बिजनेस था. दोनों उसमे पार्टनर थे. पत्नी ने कहा था कि हमारा तलाक का केस चल रहा है, इसका मतलब ये थोड़ी है कि तुम मुझे व्यापार से अलग कर दोगे. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
पत्नी पत्नी के बीच क्या हुई बात?
मौत को गले लगाने से पहले दोनों के बीच फोन पर बातचीत की ऑडियो वायरल हो रही है. आधी रात को तीन बजे पुनीत ने अपनी वाइफ को फोन मिलाया. वाइफ ने कहा कि तूने मुझे फोन क्यों मिलाया है. पुनीत ने पत्नी पर बेकरी से जूड़े अकाउंट का पासवर्ड हैक करने का आरोप लगाया. इसपर पत्नी ने कहा मैंने कोई अकाउंट हैक नहीं किया. जो पहले हुआ था ना एकता के साथ BBM, वहीं हुआ है. इतना तो मेरे में दिमाग ही नहीं है. आप खुद ही बोलते थे ना कि ये टेक्नोलॉजी है. वाइफ आगे कहती है कि नीन्द नहीं आ रही. तीन बजे मुझे कॉल कर रहे हो. इसपर पति कहता है ग्रोअप. पत्नी रिप्लाई करती है यू ग्रो अप. आप मेरा अपमान करते रहे हो. मेरी फैमिली का अपमान करते रहे हो हर जगह, यही तुम हो. इसपर पति कहता है कि तुम्हें क्या चाहिए. फिर पत्नी कहती है कि पहले तो आप मुझे धमकी दो कि खुद की जान ले लूंगा, घर छोड़कर चला जाऊंगा, बिजनेस ले लूंगा पूराए, शक्ल नहीं दिखाऊंगा. ये सब करो.
Tags: Crime News, Delhi news, Husband Wife DisputeFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 13:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed