कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! नीतीश कैबिनेट आज दे सकती है दिवाली का बड़ा गिफ्ट

Bihar Cabinet Decision: बिहार कैबिनेट की आज अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक नीतीश सरकार कई एजेंडों पर अपनी मुहर लगाएगी. इसके तहत बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार बिहार सरकार के कर्मचारियों को आज बड़ा गिफ्ट दे सकती है.

कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! नीतीश कैबिनेट आज दे सकती है दिवाली का बड़ा गिफ्ट
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है. दीपावली और छठ के पहले नीतीश सरकार बिहार के कर्मचारी और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दे सकती है. मिली जानकारी के अनुसार नीतीश सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करने का मन बनाया है. सरकारी कर्मियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता में तीन फ़ीसदी बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है. इस इजाफे के बाद बिहार में कर्मचारियों का डीए 49 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा. इसका फायदा सातवें वेतनमान के कर्मियों को मिलेगा. बिहार में 5 लाख ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें सातवां वेतनमान मिल रहा है. सरकारी स्कूलों में भी शिक्षकों की संख्या लगभग इतनी ही है, जबकि पेंशन धारी की संख्या चार लाख है. कुल मिलाकर 14 से 15 लाख कर्मियों को इसका फायदा मिलेगा. 3 महीने का एरियर भी मिल सकता है मिली जानकारी के अनुसार सरकारी कर्मियों और पेंशनरो को बढ़े हुए डीए का लाभ 1 जुलाई 2024 से देय होगा. कर्मियों को इस हिसाब से 3 महीने का एरियर भी मिल सकेगा. सरकार 1 साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी और 1 जुलाई से प्रभावो होता है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 16 अक्टूबर को केंद्रीय कर्मियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के बाद पहले से ही आसार जताए जा रहे थे कि बिहार सरकार  भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है. Tags: Bihar News, Diwali Gift, Nitish kumar, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 10:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed