गूगल में नौकरी कैसे मिलेगी अगर आपके पास हैं ये डिग्री तो तुरंत कर दें अप्लाई

Google Jobs in India: गूगल एक मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन है. हर साल बड़ी संख्या में योग्य युवा गूगल में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं. गूगल में नौकरी मिलना आसान नहीं है. इसके लिए न सिर्फ कई योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, बल्कि कठिन टेस्ट भी पास करना होता है. जानिए भारत में रहकर गूगल में नौकरी कैसे मिल सकती है.

गूगल में नौकरी कैसे मिलेगी अगर आपके पास हैं ये डिग्री तो तुरंत कर दें अप्लाई
नई दिल्ली (Google Jobs in India). गूगल एक ऐसी कंपनी है, जिसके बारे में हर कोई जानता है. ज्यादातर लोग सर्च इंजन के तौर पर गूगल का इस्तेमाल करते हैं. यहां नौकरी करना लाखों लोगों का सपना है. गूगल ऑफिस का हेडक्वॉर्टर कैलिफोर्निया में है. गूगल ऑफिस की कई ब्रांचेस भारत में भी हैं. गूगल में नौकरी करने वाले ज्यादातर भारतीयों को विदेश के साथ ही बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, गुरुग्राम और चेन्नई में पोस्टिंग मिलती है. गूगल में नौकरी करने वालों को कई तरह के फायदे मिलते हैं. अच्छी सैलरी के साथ ही इन एक्सट्रा बेनिफिट्स की वजह से भी गूगल टेक और मैनेजमेंट सेक्टर वालों की पहली पसंद है. गूगल में नौकरी के लिए google.com या https://www.google.com/about/careers/applications/ पर वैकेंसी चेक कर सकते हैं. यहां गूगल में नौकरी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लिंक्डइन व अन्य जॉब सर्चिंग साइट्स पर भी गूगल जॉब्स ढूंढ सकते हैं. Google Jobs Qualification: गूगल में नौकरी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? गूगल में नौकरी के लिए नीचे लिखी योग्यताएं होना जरूरी है. ये योग्यताएं वर्क प्रोफाइल के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. जानिए गूगल में नौकरी के लिए खासतौर पर क्या क्वॉलिफिकेशन होनी चाहिए- 1- अगर आप गूगल में Technical Jobs ढूंढ रहे हैं तो B-Tech, MCA जैसी Technical Degree होना जरूरी माना जाता है. 2- गूगल में Non Technical Job के लिए MBA जैसे Management Course की डिग्री होना अनिवार्य है. 3- गूगल एक Multinational Company हैं. किसी भी विदेशी कंपनी की तरह यहां भी नौकरी करने  के लिए इंग्लिश पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए. यह भी पढ़ें- वर्क लाइफ बैलेंस के बिना नहीं चलेगी जिंदगी, काम के साथ मौज भी है जरूरी How to find job in Google: गूगल में नौकरी कैसे ढूंढें? गूगल में नौकरी ढूंढने के लिए आप लिंक्डइन और गूगल करियर्स की मदद ले सकते हैं. यहां पर गूगल में निकलने वाली हर वैकेंसी की जानकारी आसानी से मिल जाएगी. 1. लिंक्डइन- यह एक जॉब सर्च साइट है. आप इस पर गूगल में निकलने वाली वैकेंसी चेक कर सकते हैं. साथ ही गूगल में काम कर रहे लोगों से कनेक्ट कर जॉब के लिए डायरेक्ट बात करने का ऑप्शन भी है. 2. गूगल करियर्स (Google Careers)- गूगल की रिक्रूटमेंट वेबसाइट careers.google.com पर भी गूगल में वैकेंसी की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- SSC CGL परीक्षा में क्या पूछा जाएगा? इन सवालों के लिए रहें तैयार, समझें सिलेबस Google Jobs: गूगल की 10 बड़ी जॉब्स गूगल में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल, कई तरह के रोल्स होते हैं. आप अपनी क्वॉलिफिकेशन और स्किल्स के आधार पर गूगल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. गूगल की टेक्निकल जॉब्सगूगल की नॉन टेक्निकल जॉब्सजूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरएडमिनिस्ट्रेटिव असिसटेंटडेटा साइंटिस्टजूनियर बिजनेस एनालिस्टयूएक्स डिजाइनरएसईओ स्पेशलिस्टसॉफ्टवेयर टेस्टरकॉपीराइटरनेटवर्क इंजीनियरअकाउंट मैनेजर यह भी पढ़ें- IAS टीना डाबी ने UPSC परीक्षा में कितने मार्क्स हासिल किए थे? Tags: Google, Jobs, Jobs newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 13:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed