बंगाल और ओडिशा में कब दस्तक देगा साइक्लोन दाना कहां-कहां बरसेगी आफत जानिए

Cyclone Dana Live: चक्रवाती तूफान दाना बंगाल और ओडिशा में दस्तक देने को तैयार है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 अक्टूबर को साइक्लोन दाना दस्तक देगा. इसके साथ ही पूरे इलाके में खूब तेज बारिश होगी. इस दौरान हवा की रफ्तार 100 पार होगी.

बंगाल और ओडिशा में कब दस्तक देगा साइक्लोन दाना कहां-कहां बरसेगी आफत जानिए
कोलकाता: पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात तूफान ‘दाना’ तांवड मचाने को तैयार है. पश्चिम बंगाल में चक्रवात और तूफान की आशंका के बीच आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 24 अक्टूबर को बंगाल और ओडिशा में साइक्लोन दाना दस्तक देगा. इसकी वजह से बंगाल से लेकर ओडिशा में खूब बारिश होगी. समुद्री तट के आसपास के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. मछुआरों से इस दौरान समुद्र में न जाने की अपील की गई है. दरअसल, आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ बंगाल के कई जिलों में विकराल रूप लेगा. यह चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच ओडिशा तट को पार कर पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंच सकता है. इस दौरान हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार से दक्षिण अंडमान सागर में चक्रवात बन रहा है. यह चक्रवात मंगलवार तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि यह 24 अक्टूबर की रात को ओडिशा के तट के पास पहुंचेगा. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि बंगाल में होने वाली भव्य काली पूजा से पहले बंगाल में भयंकर आपदा आ सकती है. इसको लेकर बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों के सभी बीडीओ और एसडीओ के साथ बैठक की है, सभी जगहों पर राहत सामग्री का स्टॉक कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में निगरानी की जाएगी. इसके अलावा मछुआरों को गहरे समुद्र में आगे जाने से रोकने के लिए चेतावनी जारी है. वहीं, दूसरी ओर राज्य के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक दीघा के मौसम की स्थिति को देखते हुए पर्यटकों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे या नहीं, इसकी जानकारी कल यानी बुधवार को दी जाएगी. पूर्व मेदिनीपुर के जिलाधिकारी पूर्णेन्दु माजी ने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर जिला प्रशासन हर तरफ से चक्रवात से निपटने के लिए तैयार है. इस दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलावा पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश और झारखंड के कई जिलों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भारी बारिश का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झारग्राम में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ, भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. Tags: Bay of Bengal Cyclone, Cyclonic storm, IMD alert, Rain alert, West bengalFIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 10:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed