जिस C-130J हरक्यूलिस पर सवार हैं शेख हसीना उसकी खासियत जान उड़ जाएंगे होश

Sheikh Hasina Aircraft: ढाका में, बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने कहा कि हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और एक अंतरिम सरकार जिम्मेदारियां संभाल रही है. भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि ढाका में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम पर नई दिल्ली करीबी नजर रखे हुए है.

जिस C-130J हरक्यूलिस पर सवार हैं शेख हसीना उसकी खासियत जान उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली. बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं शेख हसीना भारत के रास्ते लंदन जा रही हैं. पीटीआई ने कई राजनयिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. ऐसा बताया जा रहा है कि हसीना बांग्लादेश वायुसेना के एक परिवहन विमान सी-130जे हरक्यूलिस से यात्रा कर रही हैं और इस विमान के कुछ देर के लिए भारत में रुकने की संभावना है. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह सैन्य परिवहन विमान से ही भारत से आगे जाएंगी या किसी अन्य विमान से लंदन जाएंगी. राजनयिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि भारत ने ढाका के अनुरोध के बाद हसीना के विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र से सुरक्षित गुजरने देने का फैसला किया है. इससे पहले खबर आई थी कि शेख हसीना का विमान त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में उतरा था, जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि लंदन के लिए उड़ान भर सकती हैं. अब बात उस सैन्य विमान की, जिसमें वह सफर कर रही है. शेख हसीना बांग्लादेश सेना की सी-130जे हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट पर सवार हैं, जिसे अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है. C-130J, C-130 हरक्यूलिस का लेटेस्ट एडिशन है और वर्तमान में यही एकमात्र मॉडल है, जिसका प्रोडक्शन किया जा रहा है. लॉकहीड मार्टिन ने अब तक 20 से अधिक देशों में 500 से ज्यादा सी-130जे हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट बेचे हैं. इस विमान को अधिकतर उच्चस्तरीय सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसकी खासियत की बात करें, तो यह नए इंजन, फ्लाइट डेक और अन्य सिस्टम के साथ चार इंजन वाला टर्बोप्रॉप मिलिट्री कार्गो प्लेन है. दुनिया भर में टेक्टिकल एयरलिफ्ट, खोज और बचाव, स्पेशल ऑपरेशन और ईंधन भरने वाले मिशनों का सपोर्ट करने वाले 20 लाख से अधिक घंटों तक उड़ान के प्रदर्शन के साथ, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस अब तक डिजाइन किया गया सबसे उन्नत सी-130 एयरक्राफ्ट है. सी-130जे सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट की खासियत: * 20,227 किलोग्राम वजन के साथ 26,000 फीट की ऊंचाई तय करने की ताकत. * 22,000 फीट (6,706 मीटर) पर गति 410 मील प्रति घंटे की रफ्तार. * अधिकतम वजन 44,000 पाउंड (19,958 किलोग्राम) * अधिकतम सामान्य वजन पर 2,417 मील (2,100 समुद्री मील) की दूरी तय कर सकता है. * 40,000 पाउंड पेलोड के साथ इस विमान की रेंज 2,390 नॉटिकल मील या 4425 किमी है. Tags: Bangladesh, Sheikh hasinaFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 18:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed