400 पार आ जाएगा तो क्या आप संविधान बदल देंगे अमित शाह ने दिया जवाब

Amit Shah Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेटवर्क18 को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. कांग्रेस द्वारा लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि अगर BJP लोकसभा में 400 से ज्यादा सीट लाती है तो संविधान बदल दिया जाएगा. इस दावे पर अमित शाह ने जवाब दिया है. पढ़िए इंटरव्यू के कुछ अंश...

400 पार आ जाएगा तो क्या आप संविधान बदल देंगे अमित शाह ने दिया जवाब
Amit Shah Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ‘नेटवर्क18’ को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए इस इंटरव्यू में अमित शाह ने कांग्रेस के संविधान बदलने के आरोप का जवाब दिया है. बता दें कि विपक्ष लगातार आरोप लगा रही है कि भाजपा 400 से ज्यादा सीट जीतने पर संविधान बदल देगी. न्यूज18 को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा ”हमारे पास 10 साल से बहुमत है. संविधान बदलने की क्षमता नरेंद्र मोदी जी को 10 साल से इस देश की जनता ने दी है. हमने क्या किया 10 साल में. हमने कभी रिजर्वेशन को समाप्त करने का प्रयास नहीं किया.” पढ़ें- क्या वन नेशन-वन इलेक्शन इलेक्शन मुमकिन है? अमित शाह ने दिया जवाब, EVM पर भी बोले अमित शाह ने कांग्रेस के संविधान बदलने के दावे के खारिज करते हुए आगे कहा कि ‘हमने इस बहुमत का उपयोग अनुच्छेद 370 हटाने में किया, ट्रिपल तलाक समाप्त करने में किया. यूसीसी लाने में किया. अंग्रेजों के कानून बदलने में किया. कश्मीर के अंदर शांति लाने में किया. हमारे पास 10 साल से अधिकार है. राहुल गांधी का एक रूल है झूठ बोलो, जोर से बोलो और बार-बार बोलो. वो इसी रूल को फॉलो कर रहे हैं.’ नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने जब गृह मंत्री अमित शाह से पूछा कि आपको लगता है कि ये नैरेटिव इसीलिए बनता है कि वे बार-बार बोलते हैं? तो अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं बनता है ये नैरेटिव. हमें 10 साल ये अधिकार मिला हुआ है. अमित शाह ने बीजेपी की उपलब्धियों पर सवाल का जवाब यह कहकर समाप्त किया कि ”चाहे उच्च शिक्षा हो, नई आर्थिक नीति हो, या राम जन्मभूमि हो, अनुच्छेद 370 की धाराओं को समाप्त करना हो, तीन तलाक हो, यूसीसी लाना हो या देश के आपराधिक कानूनों में मूलभूत परिवर्तन करना हो, ये 10 साल हर क्षेत्र में स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जायेंगे. लोगों को यह भी लग रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम के कारण ही कोरोना जैसी महामारी से इतने प्रभावी ढंग से लड़ा जा सका है.” . Tags: Amit shah, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 13:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed