उदयपुर की घटना के बाद नवीन जिंदल को धमकी भेजे गए वीडियो दिल्ली पुलिस ने उपलब्ध कराई सुरक्षा
उदयपुर की घटना के बाद नवीन जिंदल को धमकी भेजे गए वीडियो दिल्ली पुलिस ने उपलब्ध कराई सुरक्षा
Udaipur incident: दिल्ली में बीजेपी के पूर्व नेता रहे नवीन कुमार जिंदल को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. बुधवार को उन्होंने स्वयं और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की मांग की और दावा किया कि उन्हें ई-मेल के जरिये जान से मारने की धमकी दी जा रही है और साथ ही उदयपुर में ‘सिर कलम’ करने की घटना का वीडियो भेजा जा रहा है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) ने बुधवार को स्वयं और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की मांग की और दावा किया कि उन्हें ई-मेल के जरिये जान से मारने की धमकी दी जा रही है और साथ ही उदयपुर में ‘सिर कलम’ करने की घटना का वीडियो भेजा जा रहा है.
जिंदल को भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने पर बर्खास्त कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने हालांकि कहा कि वह जिंदल को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा रही है और उनकी शिकायत की जांच की जा रही है.
जिंदल ने कहा ‘‘ सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर मुझे तीन ई-मेल मिले जिनमें उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के वीडियो भी संलग्न थे. मुझे धमकी दी गई है कि इसी तरह का हश्र मेरा और मेरे परिवार के सदस्यों का भी होगा. ’’
नवीन जिंदल को पहले भी मिली धमकियां
उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली धमकी नहीं है. मुझे पिछले एक महीने से सोशल मीडिया, फोन कॉल और मैसेज के जरिये लगातार धमकी मिल रही है लेकिन दिल्ली पुलिस मेरी सुरक्षा मजबूत नहीं कर रही है जबकि मैं करीब आधा दर्जन बार इस संबंध में पुलिस आयुक्त सहित कई अधिकारियों को लिख चुका हूं.’’
उल्लेखनीय है कि पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने को लेकर नवीन कुमार जिंदल को भाजपा बर्खास्त कर चुकी है. वह भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष थे. वहीं, पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को इसी मामले में निलंबित किया है.
जिंदल ने ट्वीट किया, ‘‘ आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको तीन ईमेल आयी है, जिसमें उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का वीडियो संलग्न करते हुए मेरी और मेरे परिवार के लोगों की भी इसी तरह गर्दन काटने की धमकी दी गई है. मैंने पीसीआर को सूचना दे दी है. दिल्ली पुलिस इसपर तुरंत संज्ञान ले.’’ इसके साथ ही उन्होंने धमकी भरे ई-मेल के स्क्रीन शॉट भी साझा किए हैं.
सुरक्षा में तैनात सिर्फ दो सुरक्षाकर्मी
पिछले साल सितंबर में जिंदल की वाई प्लस सुरक्षा हटा ली गई थी. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में उन्हें केवल दो पुलिस कर्मियों की सुरक्षा मुहैया कराई गई है और उदयपुर की घटना के बाद ‘‘वह वास्तविक खतरा’’ महसूस कर रहे हैं.
उदयपुर मर्डर केस: कन्हैयालाल की पत्नी बोलीं-15 दिन से मिल रही थी जान से मारने की धमकियां
जिंदल ने कहा, ‘‘मैं पत्नी और मां के साथ रह रहा हूं. मैंने धमकी मिलने के बाद बच्चों को कहीं और स्थानांतरित कर दिया है. मुझे अकसर बाहर जाना होता है और तब कोई भी हादसा होने का खतरा रहता है क्योंकि एक पुलिस कर्मी ही सुरक्षा में साथ रहता है जबकि दूसरा घर की सुरक्षा में तैनात रहता है.’’
जब इस बारे में पूछा गया तो दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हम पहले ही पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं और उनकी शिकायत की जांच की जा रही है. हम उसी के अनुरूप कार्रवाई करेंगे.’’
गौरतलब है कि मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर शहर के धानमंड़ी इलाके में दो लोगों ने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने का दावा करते हुए कन्हैया लाल नामक दर्जी का ‘सिर कलम’ कर दिया था और घटना का वीडियो ऑनलाइन जारी किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 23:01 IST