6800 KMPH की प्रचंड रफ्तार F-35 और Su-57 जैसे जेट को तबाह करने की क्षमता

Project Kusha Air Defence System: मॉडर्न वॉरफेयर में एयर थ्रेट आम बात हो चुकी है. आर्मी की भूमिका सीमित हुई है और जमीन के बजाय आसमान में युद्ध लड़ा जाने लगा है. ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही रूस-यूक्रेन और इजरायल-ईरान टकराव में इसका नमूना देखने को मिला है. इसे देखते हुए अन्‍य देशों के साथ भारत ने भी अपने एयर डिफेंस सिस्‍टम को अपग्रेड और मजबूत करने की मुहिम को तेज कर दिया है.

6800 KMPH की प्रचंड रफ्तार F-35 और Su-57 जैसे जेट को तबाह करने की क्षमता