अरब देशों में ऊंट को क्यों खिलाया जाता है जिंदा सांप क्या होता है इसका अंजाम

Why are live snakes fed to camels: अरब देशों में जब ऊंट ऐसी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं जिसमें सुस्ती, सूजन, बुखार और एनीमिया जैसे कई तरह के लक्षण पैदा हो जाते हैं. तब इस बीमारी के एकमात्र समाधान के रूप में ऊंट को जहरीला सांप खिलाया जाता है. माना जाता है कि ये सांप पेट में जाकर कीड़ों को मार देता है.

अरब देशों में ऊंट को क्यों खिलाया जाता है जिंदा सांप क्या होता है इसका अंजाम
Why are live snakes fed to camels: ऊंट को लेकर यह जानकारी हैरान करने वाली है. ऊंट को सांप खिलाया जाता है और वो भी जिंदा. आखिर ऐसा क्यों किया जाता है. वैसे ऊंट के बारे में यह बात तो हम सभी जानते हैं कि वो शाकाहारी होता है और बिना पानी पिए तपती रेत में कई दिनों तक चल सकता है. लेकिन यह हैरत वाली बात है कि ऊंट को किंग कोबरा जिंदा खिला दिया जाता है.  दरअसल इसके पीछे एक खास वजह है. ऊंट को एक खतरनाक बीमारी हो जाती है. जिससे उसे बचाने के लिए ऐसा किया जाता है. इस बीमारी का नाम हयाम है. यह बीमारी हो जाने पर ऊंट अपनी जान गंवा सकते हैं. इस बीमारी का इलाज भी बेहद खास तरीके से किया जाता है. किसी ऊंट को अगर ये बीमारी हो जाती है तो उसका मुंह खोलकर जिंदा कोबरा सांप उसके मुंह में छोड़ दिया जाता है.  बीमारी में अकड़ने लगता है ऊंट का शरीर ऊंट जब हयाम नामक इस बीमारी की चपेट में आते हैं तो वे खाना-पीना छोड़ देते हैं. उनका शरीर भी अकड़ने लगता है. इसके अलावा सुस्ती, सूजन, बुखार और एनीमिया जैसे कई तरह के लक्षण पैदा हो जाते हैं. अरब देशों या मिडिल ईस्ट में यह माना जाता है कि अगर ऊंट के साथ ऐसा हो रहा हो तो उसे जहरीला सांप खिलाना चाहिए. इस बीमारी का यही एक इलाज है. ऐसे में ऊंट के मुंह को खोलकर उसमें सांप डाल दिया जाता है. इसके बाद पानी डाल दिया जाता है ताकि सांप अंदर पेट में चला जाए. इससे सांप का जहर ऊंट के शरीर में फैल जाता है. जब असर कम होने लगता है तो ऊंट भी ठीक होने लगता है. कुछ दिनों में ऊंट भी पूरी तरह से भला चंगा हो जाता है.  ये भी पढ़ें- पूर्व IAS अफसर जिन्हें बताया जा रहा है नवीन पटनायक का उत्तराधिकारी, बन सकते हैं सीएम क्या कहते हैं पशु चिकित्सक हालांकि इसके पीछे कोई वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं है, क्योंकि वे इस रहस्यमय बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं जुटा पाए हैं. पशु चिकित्सकों की मानें तो जिस बीमारी का इस तरह इलाज किया जाता है तो यह कीड़ों के काटने की वजह से होती है. अगर मादा ऊंट गर्भवती है तो उसका इस बीमारी के कारण गर्भपात के साथ मौत भी हो जाती है. इलाज ना होने पर ऊंट की जान को खतरा रहता है. हालांकि . पशु चिकित्सक भी सांप खिलाने से ऊंट के ठीक होने वाली बात को एक परंपरा से ज्यादा कुछ नहीं मानते हैं. ये भी पढ़ें- Explainer: क्या होता है जेनोफोबिया? क्यों अमेरिका ने भारत को ये कह कर कोसा सामान्यत: क्या खाता है ऊंट ऊंट का भोजन मुख्य रूप में पेड़, पत्ते, फल और फूल इत्यादि है. इनके शरीर का सबसे अहम भाग उसका कूबड़ होता है. ऊंट इसी कूबड़ में अपनी चर्बी जमा करके रखते हैं. जब तेज धूप में भोजन-पानी मिलने की कोई गुंजाइश नहीं होती है तो वो इसी चर्बी के भरोसे जिंदा रहते हैं. अपने इस गुण के लिए ही उसे ‘रेगिस्तान का जहाज’ कहा जाता है. वो कई दिनों तक बिना पानी पीए रह सकता है. जब वो पानी पीता है तो एक बार में 100, 150 पी जाता है. सामान्य तौर पर एक ऊंट की ऊंचाई सात फीट तक होती है. Tags: Camel milk, Cobra snake, Middle east, Saudi arabia, SnakeFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 10:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed