जिसने 25 साल पहले भरी उड़ान आज दुश्मनों की नींद उड़ाने वाला बना तेजस
Tejas Fighter Jet: तेजस हवा से हवा और हवा से जमीन दोनों तरह के हमलों में सक्षम है. इसमें लेज़र गाइडेड बम, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और आधुनिक तोपें लगाई जा सकती हैं. इसका स्वदेशी डिज़ाइन भारत को विदेशी निर्भरता से मुक्त करता है और युद्ध के समय रणनीतिक बढ़त देता है. तेजस न सिर्फ तकनीकी शक्ति है, बल्कि नए भारत की सैन्य आत्मविश्वास की उड़ान भी है.