चीन ने बनाई दुनिया की सबसे लंबी टनल माइनस 42 डिग्री तापमान में भी आसान सफर

World Longest Tunnel : चीन ने एक बार फिर अपनी इंजीनियरिंग से दुनिया को चौंका दिया है. शिनजियांग उइगर क्षेत्र के तियानशान पर्वत शृंखला में दुनिया की सबसे लंबी एक्‍सप्रेसवे टनल बनाकर नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है. यह पर्वत शृंखला उसी क्षेत्र में आती है, जिस के एक भाग अक्‍साई चिन पर भारत और चीन अपना-अपना दावा करते हैं.

चीन ने बनाई दुनिया की सबसे लंबी टनल माइनस 42 डिग्री तापमान में भी आसान सफर