सूख रही पद्मा क्या भारत देगा 40 हजार क्यूसेक पानी ममता का वीटो बढ़ाएगा टेंशन
India-Bangadesh Ganges Water Sharing Treaty: भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा जल संधि (GWT) एक निर्णायक मोड़ पर है. दिसंबर 2026 में इस ऐतिहासिक समझौते की मियाद पूरी होने वाली है. 1996 में हुई यह संधि दोनों देशों के लिए लाइफलाइन की तरह है. लेकिन आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद ढाका में अंतरिम सरकार का शासन है. भारत और बांग्लादेश के कूटनीतिक रिश्तों में इस वक्त काफी तनाव देखा जा रहा है. अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और हसीना को भारत में शरण मिलने जैसे मुद्दों ने दूरियां बढ़ा दी हैं. ऐसे में इस संधि का रिन्यू होना सिर्फ पानी का मामला नहीं रह गया है. यह दिल्ली और ढाका के बीच विश्वास की एक बड़ी कूटनीतिक परीक्षा बन चुका है.