पिकनिक पर निकले 150 बच्‍चे रास्‍ते से 18 पहुंचे अस्‍पताल हकीकत बेहद खौफनाक

Maharashtra News: महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में यह मामला सामने आया. स्‍कूली बच्‍चों से भरी बस पिकनिक के लिए निकली थी. इसी बीच रास्‍ते में बच्‍चों के साथ जो हुआ, उसकी किसी ने सपने में भी उम्‍मीद नहीं की होगी. बच्‍चों को अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा.

पिकनिक पर निकले 150 बच्‍चे रास्‍ते से 18 पहुंचे अस्‍पताल हकीकत बेहद खौफनाक
मुंबई. महाराष्‍ट्र में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने ना सिर्फ एक स्‍कूल के प्रशासन बल्कि वहां पढ़ने वाले स्‍टूडेट्स के अभिभावकों के भी हाथ-पांव फुला दिए. बच्‍चों की जान पर बन तक आ गई. स्‍कूल ने बच्‍चों के भले के लिए एक ट्रिप प्‍लान किया था. मकसद यह था कि बच्‍चों की कुछ एक्‍स्‍ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज हो जाएगी लेकिन इसके उलट घर से करीब 400 किलोमीटर दूर उनकी जान ही खतरे में पड़ गई. यह घटना महाराष्‍ट्र के रायगढ़ जिले में सामने आई. पिकनिक मनाने के लिए बच्‍चों से भरी बस जालना से रायगढ़ पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक महाराष्‍ट्र के जालना जिले के एक स्कूल के 150 स्‍टूडेंट बस में रायगढ़ पहुंचे थे. इनमें से करीब 18 स्टूडेंट्स को फूड पॉयजनिंग हो गई और उन्‍हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. जालना जिले के न्यू हाई स्कूल के ये स्टूडेंट्स नए साल के मौके पर स्कूल की तरफ से आयोजित पिकनिक मनाने आये थे. इसी बीच 18 छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें पोलादपूर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. बच्‍चों को आने लगी उल्‍टी स्‍कूल के मुताबिक, “महाबलेश्वर में छात्रों ने तली हुई चीज़ें और कुछ ग्रामीण ठंडे पेय का सेवन किया था. इससे कुछ छात्रों की तबीयत खराब हो गई. साथ ही ठंडी हवाओं के कारण बस की खिड़कियां बंद रखने से कुछ छात्रों को सांस लेने में तकलीफ हुई और वे घबराने लगे थे. कुछ ने उल्टी, शरीर में कंपकपी और तेज सरदर्द की शिकायत भी की. महाड ग्रामीण अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी छात्रों की हालत स्थिर है. फूड-पॉयजनिंग से प्रभावित छात्रों में विशाल शेळके, पायल परिहार, संकेत घुले, प्रथमेश लाहोरकर सहित 15 छात्रों का समावेश है. राहत की बात यह है कि इस समय सभी छात्रों की हालत स्थिर है. Tags: Maharashtra News, School BusFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 13:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed